IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकले निकोलस पूरन, दो मैच में जड़े 12 चौके और 13 छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

नई दिल्ली, 28 मार्च : लखनऊ सुपर जायंट्स के हिटिंग मशीन निकोलस पूरन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. पूरन ने अब तक लखनऊ की ओर से दो मैच खेले और दोनों मैच में ही उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी पक्ष के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने उन्होंने महज 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. पूरन ने पारी के दौरान 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए. टूर्नामेंट में अब तक खेले गए दो मैचों में पूरन ने 12 चौके और 13 छक्कों की मदद से 145 रन बनाए हैं और इसी के साथ ही वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं. उनके बाद मिशेल मार्श हैं, जो 2 मैचों में 124 रन बनाकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. मार्श टूर्नामेंट में अब तक 13 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में 114 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में अब तक 14 चौके और 6 छक्के भी जड़ चुके हैं. यह भी पढ़ें : CSK vs RCB IPL 2025, Chennai Weather Updates: सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बारिश मचएंगा तांडव? मैच से पहले जानें कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम

देखा जाए तो ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन कुछ वक्त पहले तक सबसे आगे चल रहे थे. उनके नाम पहले मैच में 106 रन थे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किशन ने टूर्नामेंट में शानदार शतक लगाया था. उम्मीद की जा रही थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने भी वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर रहेंगे. लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया. वहीं, निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी ने लखनऊ को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी पहली जीत की तलाश में पहुंची. जहां उनका मुकाबला टूर्नामेंट की सबसे मजबूत मानी जा रही टीम सनराइजर्स हैदराबाद से होना था. माना जा रहा था कि यह मैच हाई स्कोरिंग होगा. लेकिन, हैदराबाद को मिले शुरुआती झटकों के बीच टीम 200 रनों के भीतर ही सिमट गई. 191 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. टीम ने 23 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया.

img