India vs Australia 2nd Test 2020: जो कह रहे थे सीरीज वाइटवाश होगी वो ये रिपोर्ट पढ़ ले, ये जीत उन लोगों के लिए करारा तमाचा है

पहले टेस्ट में हार के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया (Team india) ने एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के चौथे दिन मिली इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

मेलबर्न, 29 दिसंबर : पहले टेस्ट में हार के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया (Team india) ने एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के चौथे दिन मिली इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गए 70 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 15.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. शुभमन गिल 35 और कप्तान अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया से मिले 70 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और 5वें ओवर में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 16 के कुल स्कोर पर स्टार्क का शिकार बने. स्टार्क ने मयंक को 5 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर टिम पेन (Tim pen) के हाथों कैच कराकर आउट किया. इसके बाद 19 के कुल स्कोर पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का विकेट पैट कमिंस ने हासिल किया. इसके बाद गिल और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारतीय टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. यह भी पढ़ें : India vs Australia 2nd Test 2020: मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल और सिराज करेंगे डेब्यू, इन दोनों की छुट्टी

ऑस्‍ट्रेलियान ने पहली पारी में बनाये 195 रन

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए थे,वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाये थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 200 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद भारत को 70 रनों का लक्ष्य मिला.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 40 रन बनाए तो मार्नस लाबुशाने ने 28 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने तीन, रवींद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह, और रविचन्द्रन अश्विन ने दो-दो और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया. यह भी पढ़ें : India vs Australia 2nd Test 2020: इन दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, मेलबर्न टेस्ट में खल सकती है कमी

अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्‍लेबाजी

इससे पहले कप्तान अजिंक्या रहाणे के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत भारत ने तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 326 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारत को 131 रनों की बढ़त मिली. रहाणे ने 112 रन बनाए. रहाणे के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 57 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा शुभमन गिल ने 45 और रिषभ पंत ने 29 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशाने ने सर्वाधिक 48 रन बनाए. लाबुशाने के अलावा ट्रेविस हेड ने 38 और मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार,रविचंद्रन अश्विन ने तीन,मोहम्मद सिराज ने दो और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया.

Share Now

\