IND vs BAN 1st Test Day 2 Live Score: अश्विन और कुलदीप के बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने पहली पारी में बनाये 404 रन
कुलदीप ने 114 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए। उमेश यादव ने 10 गेंदों पर नाबाद 15 रन में दो छक्के लगाकर भारत को 400 के पार पहुंचाया. मेहदी हसन ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पारी 404 रन पर समेटी.
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (58) के शानदार अर्धशतक से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को अपनी पहली पारी में 404 रन बनाये। भारत की पारी लंच से कुछ देर पहले सिमटी. बांग्लादेश ने लंच तक एक विकेट खोकर पांच रन बनाये. यह भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी परेशानियां, इन बातों का रखना ख्याल
भारत ने कल के छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलना शुरू किया। नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने स्कोर में चार रन का इजाफा करने के बाद इबादत हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए. अय्यर ने 192 गेंदों पर 86 रन में 10 चौके लगाए.
अश्विन और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अश्विन 113 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाने के बाद मेहदी हसन की गेंद पर स्टंप हुए. अश्विन का विकेट गिरने के बाद कुलदीप भी अपनी एकाग्रता खो बैठे और तैजुल इस्लाम की गेंद पर पगबाधा हो गए.
कुलदीप ने 114 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए। उमेश यादव ने 10 गेंदों पर नाबाद 15 रन में दो छक्के लगाकर भारत को 400 के पार पहुंचाया. मेहदी हसन ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पारी 404 रन पर समेटी.
भारतीय टीम की पारी 404 पर सिमट गई. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अश्विन और कुलदीप यादव को जाता है. बांग्लादेश के स्पिनरों ने भारतीय पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें तैजुल और मेहदी ने चार-चार विकेट लिए जबकि खालिद अहमद और इबादत हुसैन को एक-एक विकेट मिला.