नई दिल्ली: हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट नामक एनजीओ के 50 धावक 24 फरवरी को यहां होने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (IDBI Federal Life Insurance) नई दिल्ली मैराथन में भाग लेंगे. यह एनजीओ मैराथन का आधिकारिक पार्टनर भी है. इस एनजीओ के 50 धावक मैराथन के 5के कैटगरी में हिस्सा लेंगे.
एशियन मैराथन चैम्पियन डॉ सुनीता गोडारा (Champion Dr Sunita Godara) द्वारा 1994 में स्थापित किया गया यह ट्रस्ट नई दिल्ली में धर्मार्थ और धार्मिक न्यास अधिनियम, 1920 के तहत पंजीकृत है और इसका मकसद शहरी क्षेत्रों में मौजूद मलिन बस्तियों, कॉलेज एवं स्कूलों में विकास परियोजनाएं चलाने का है.
एचएफटी को महिला सशक्तिकरण से जुड़े कई कार्यक्रम चलाने का अनुभव भी है. उसने सामाजिक सुविधा केंद्र (जीआरसी) स्थापित किया जिसने 2007 से 2010 तक कार्य किया. इसके अलावा, एनजीओ ने किशोर शक्ति योजना भी चलाया जिसमें महिलाओं के कौशल को निखारा गया.
वर्तमान में यह एनजीओ इंडिया हैबिटेट सेंटर और जन शिक्षण संस्थान, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तकनीकी सहयोग से कौशल विकास केंद्र का संचालन कर रहा है.
एचएफटी एक ताइक्वांडो अकादमी का भी संचालन करता है जिसे ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त है. इस अकादमी में वह दिल्ली ताइक्वांडो संघ के साथ मिलकर शहर की महिलाओं और लड़कियों को खेल की ट्रेनिंग देते हैं ताकि वह खुद को सुरक्षित रख पाए.
यह भी पढ़ें: कोलकाता मैराथन में फ्लैग ऑफ करेंगे सचिन तेंदुलकर
वंचित बच्चों के लिए भी मार्शल आर्ट की कक्षाएं शुरू की गई. 2016 में एक मीहने के लिए एचएफटी मार्शल आर्ट अकादमी के 15 ब्लैक बेल्ट ट्रेनर ने विभिन्न सत्रों में 15 विद्यालयों के 1500 लड़कियों को ट्रेनिंग दी.
एचएफटी ने पिछले 10 वर्षो में करीब 17,000 लड़कियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी है. उन्हें दक्षिण दिल्ली के साकेत स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कक्षाएं लगाकर ट्रेनिंग दी गई. इन बच्चों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हुए टूर्नामेंट में पदक भी जीते. हर दिन करीब 75 बच्चें इस एनजीओ के कार्यक्रमों के तहत मार्शल आर्ट सीखते हैं.