
लखनऊ, 20 सितंबर : गुजरात जाएंट्स ने सोमवार को इकाना के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के अपने दूसरे मैच में मणिपाल टाइगर्स को 2 विकेट से हरा दिया. यह गुजरात की लगातार दूसरी जीत है जबकि मणिपाल को लगातार दूसरी हार मिली है. अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने पहले गेंदबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स को 120 रनों पर रोका और फिर गुजराती ब्वाय पार्थिव पटेल की 17 गेंदों पर 34 रन की आतिशी पारी तथा पहले मैच में 106 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले केविन ओब्रायन (23) एवं थिसारा परेरा (22) की उम्दा पारियों की मदद से 17.2 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
मणिपाल टाइगर्स के लिए क्रिस मोफू, कप्तान हरभजन सिंह और जोगिंदर शर्मा ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट लिए. सुपर सब के तौर पर खेल रहे मुथैया मुरलीधरन ने भी दो विकेट लिए. लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग अपने दूसरे चरण में लखनऊ पहुंचा है. मंगलवार को कोई मैच नहीं है जबकि लखनऊ चरण का अंतिम मैच बुधवार को खेला जाएगा. इसके बाद सभी टीमें दिल्ली का रुख करेंगी, जहां तीन मुकाबले खेले जाएंगे. यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड ने फर्ग्युसन, ब्रेसवेल और एलेन को विश्व कप टीम में शामिल किया
इससे पहले, गुजरात जाएंट्स ने मणिपाल टाइगर्स को 120 रनों पर रोक दिया. गुजरात ने टास जीतकर पहले गे�E0%A5%80%E0%A4%A4%2C+%E0%A4%AE%E0%A4%A3%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B2+%E0%A4%9F%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8+%E0%A4%95%E0%A5%8B+2+%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%9F+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsports%2Fgujarat-giants-beat-manipal-tigers-by-2-wickets-for-second-consecutive-win-1516632.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">