एशियाई खेल 2018: रोईंग के क्वाडरपल स्कल्स में भारत को मिला गोल्ड
जकार्ता में जारी रोईंग के क्वाडरपल स्कल्स में दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश, स्वर्ण सिंह, सुखमीत सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है. यह भारत का पांचवा गोल्ड मैडल है
जकार्ता में जारी रोईंग के क्वाडरपल स्कल्स में दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश, स्वर्ण सिंह, सुखमीत सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है. यह भारत का पांचवा गोल्ड मैडल है. इससे पहले नौकायन स्पर्धा में एक और कांस्य पदक हासिल हुआ है. रोहित कुमार और भगवान सिंह की जोड़ी ने यहां पुरुषों की लाइटवेट युगल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम ने फाइनल में 6 मिनट और 17.13 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने भारत की झोली में गिरा छठा स्वर्ण पदक है.
रोहित और भगवान ने 7 मिनट और 04.61 सेकेंड का समय लेकर स्पर्धा का फाइनल चरण पूरा किया और तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
वहीं, 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन विभिन्न स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट गोल्ड मेडल के लिए जोर लगाएंगे. शूटिंग, रोईंग, टेनिस जैसे खेलों में भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा.