Gautam Gambhir Birthday Special: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लोकसभा सदस्य गौतम गंभीर के 41वें जन्मदिन पर जानें कुछ तथ्य
गंभीर ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत कई मौकों पर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाया है. जिसमें दो विश्व कप फाइनल भी शामिल हैं जो भारत ने जीते थे. गंभीर ने क्रिकेट से सन्यास के बाद देश के विकास पर ध्यान देने के लिए बीजेपी के साथ राजनीती शुरू की और लोकसभा के सदस्य चुने गए.
पूर्व क्रिकेटर और एक भारतीय राजनेता गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को हुआ था. जिन्होंने तीनों फोर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते थे. वह IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसे फ्रेंचाइजी के लिए भी खेलते थे. उन्होंने आईपीएल में कोलकाता के कप्तान रहते हुए 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीताये थे. गौतम गंभीर वर्तमान में बीजेपी के नेता और लोकसभा के सदस्य हैं. यह भी पढ़ें: T20 विश्व कप का Time Table और Schedule देखें, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर में 10 से अधिक शतक लगाए उन्होंने अप्रैल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. फिर एक साल बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2004 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. वह एकमात्र भारतीय और चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. गंभीर ने 2007 T20 विश्व कप और 2011 विश्व कप दोनों फाइनल में भारत की जीत में एक महत्पूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने छह एकदिवसीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तानी की है जिसके सभी में जीत हासिल की है.
14 अक्टूबर को गंभीर के 41वै जन्मदिन के अवसर पर हम उनके कुछ अनजाने तथ्यों पर नजर डालेंगे.
- वह लगातार चार टेस्ट मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
- चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में से एकमात्र भारतीय जो लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक लगाए हो.
- गंभीर ने लिस्ट A क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
- 2008 में भारत सरकार द्वारा भारत के दूसरे सबसे बड़े खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- 2009 में ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक रैंक वाले बल्लेबाज
- 2009 में ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाज़ा गया था.
- गंभीर ने 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के दो ट्रॉफी जीते थे.
- उन्होंने 2018 में क्रिकेट के सभी फोर्मेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद 2019 में बीजेपी के साथ राजनीती में कदम रखा और लोकसभा के सदस्य चुने गए.
- आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के ग्लोबल मेंटर भी हैं.
गंभीर ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत कई मौकों पर भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाया है. जिसमें दो विश्व कप फाइनल भी शामिल हैं जो भारत ने जीते थे. गंभीर ने क्रिकेट से सन्यास के बाद देश के विकास पर ध्यान देने के लिए बीजेपी के साथ राजनीती शुरू की और लोकसभा के सदस्य चुने गए.