Battle of Galwan: सलमान खान की फिल्म में फीमेल लीड होंगी चित्रांगदा सिंह, मेकर्स ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट
  • Diljit Dosanjh की पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir संग फिल्म पर बोलीं कंगना रनौत, ‘कुछ लोगों का अपना एजेंडा होता है’
  • Close
    Search

    लियोनेल मेसी पर लगा जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध

    कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के दौरान आपत्तीजनक बयान देने के कारण दक्षिण अमेरिकी फुटबाल की शासी निकाय कोनमेबोल ने अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पर 1,500 डॉलर का जुर्माना लगाया है. 'गोल डॉट कॉम' के अनुसार इस जुर्माने के अलावा, मेसी को एक मैच के लिए प्रतिबंधित भी किया गया है. उन्हें चिली के खिलाफ तीसरे पायदान के लिए हुए मैच में रेड कार्ड मिला था.

    फुटबॉल IANS|
    लियोनेल मेसी पर लगा जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध
    लियोनेल मेसी (Photo Credits: Getty Images)

    कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के दौरान आपत्तीजनक बयान देने के कारण दक्षिण अमेरिकी फुटबाल की शासी निकाय कोनमेबोल ने अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी पर 1,500 डॉलर का जुर्माना लगाया है. 'गोल डॉट कॉम' के अनुसार इस जुर्माने के अलावा, मेसी को एक मैच के लिए प्रतिबंधित भी किया गया है. उन्हें चिली के खिलाफ तीसरे पायदान के लिए हुए मैच में रेड कार्ड मिला था.

    चिली के खिलाफ मुकाबले में रेड कार्ड मिलने के बाद मेसी ने कहा था उनकी टीम 'भ्रष्टाचार' का शिकार हुई है. मुकाबले में अर्जेटीना को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी. मेसी ने यह भी कहा था कि टूर्नामेंट को ब्राजील के लिए सेट किया गया है. अर्जेटीना को सेमीफाइनल में मेजबान टीम के खिलाफ 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

    यह भी पढ़ें- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने खरीदी 6.6 करोड़ रुपये की मैक्लॉरेन सेन्ना कार

    कोनमेबोल ने जवाब में कहा था कि मेसी को सभी का सम्मान करना चाहिए. इस प्रतिबंध के कारण मेसी 2022 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अर्जेटीना की ओर से नहीं खेल पाएंगे.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot
    Close