Denmark vs Serbia, UEFA Euro 2024: सर्बिया से गोल रहित ड्रॉ खेलकर डेनमार्क यूरो चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पंहुचा, ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा

डेनमार्क ने ग्रुप सी में तीन अंक हासिल किए जो स्लोवेनिया के बराबर थे लेकिन बेहतर क्वालीफाइंग रैंकिंग के कारण दूसरे स्थान पर रहा.

Denmark vs Serbia (Photo: @EURO2024)

डेनमार्क ने ग्रुप सी में तीन अंक हासिल किए जो स्लोवेनिया के बराबर थे लेकिन बेहतर क्वालीफाइंग रैंकिंग के कारण दूसरे स्थान पर रहा. ग्रुप विजेता इंग्लैंड के साथ गोल रहित ड्रॉ खेलने वाला स्लोवेनिया भी नॉकआउट चरण में पहुंच गया. यह भी पढ़ें: England vs Slovenia UEFA Euro 2024: इंग्लैंड और स्लोवेनिया के बीच रोमांचक मैच हुआ ड्रा, हैरी केन एंड कंपनी नॉकआउट चरण में पहुंचीं

डेनमार्क ने गोल करने के अधिकांश मौके बनाए लेकिन टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली.

सर्बिया को अगले दौर में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही.

डेनमार्क के लगभग सभी मौके क्रिश्चियन एरिक्सन के जरिए बने जो अपने देश के लिए रिकॉर्ड 133वीं बार खेल रहे थे. डेनमार्क और स्लोवेनिया अंक, गोल अंतर, गोल करने और अनुशासनात्मक अंकों के मामले में बराबर रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\