Copa America: इक्वाडोर को हराकर अर्जेटीना पहुंचा सेमीफाइनल में, लॉयनल मेसी बने जीत के हीरो
Copa America (Photo Credits: wikimedia commons)

जियोअनिया: अर्जेटीना (Argentina) की टीम इक्वाडोर (Ecuador) पर 3-0 की जीत के साथ कोपा अमेरिका (Copa America) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंच गई है. अर्जेटीना की जीत में कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने भी एक गोल किया. अर्जेटीना के लिए रोड्रिगो पॉल (Rodrigo Paul), लाउतारो मार्टिनेज (Lautaro Martinez) और मेसी ने गोल किए. पॉल ने 40वें मिनट में गोल किया जबकि लाउतारो ने 84वें मिनट में गोल किया. मेसी ने 93वें मिनट में किया. Copa America: कोपा अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़कर 166 हुए

मेसी का यह गोल एक फ्रीकिक पर हुआ, जो दर्शनीय था. इस साल की प्रतियोगिता में फ्री-किक के जरिए मेसी का यह दूसरा गोल था, जिसमें पहला गोल चिली के खिलाफ अपने ओपनर मैच में आया था.

इस जीत ने अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया, जहां उसे कोलंबिया से भिड़ना है. अन्य सेमीफाइनल में ब्राजील और पेरू भिड़ेंगे.

यह मेसी का करियर फ्री-किक का 58वां गोल था, जो उन्हें अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना के 62 के स्कोर के करीब लाता है. पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में अब तक 56 फ्री-किक गोल किए हैं.

मेसी के बूट से ऐसा गोल निकला किसी किसी खिलाड़ी या इक्वाडोर के गोलकीपर तक को हिलने का मौका भी नहीं मिला और गोल हो गया. इस गोल ने 3-0 से अर्जेंटीना की जीत की स्क्रिप्ट लिखी और साथ ही उसे सेमीफाइनल का टिकट भी मिल गया, जहां उसका मुकाबला अब कोलंबिया से होगा.