खेल जगत ने अपना ध्यान दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट कतर में होने वाले फीफा विश्व कप पर केंद्रित है, यूक्रेन-रूस सीमा पर तनाव बना हुआ है दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध के बीच पोलैंड, एक देश जो यूक्रेन और रूस दोनों के साथ अपनी सीमा साझा करता है, और हाल ही में पोलैंड-यूक्रेन सीमा के पास एक मिसाइल मार गिराया गया था. जिसके बाद इन दोनों के बीच की स्तिथि भी तनावपूर्ण रहा है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. वर्तमान स्थिति के मद्देनजर, पोलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम जो कतर विश्व कप में भाग लेने जा रहे थे, जिनको F16 लड़ाकू विमानों की सुरक्षा में मध्य-पूर्वी देश के रास्ते में ले जाया गया. जिसका विडियो Łączy nas piłka के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. यह भी पढ़ें: जयसूर्या, अकरम को बनाया गया लंका प्रीमियर लीग के ‘ब्रांड दूत’
पोलैंड मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फाइटर प्लेन तब तक नेशनल टीम की फ्लाइट के पीछे उड़े, जब तक वो पोलैंड के एयरस्पेस से बाहर नहीं निकल गए. पोलैंड की टीम 22 नवंबर को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
पोलैंड टीम की बात करें तो वो मैक्सिको, अर्जेंटीना, साउदी अरब के साथ ग्रुप सी में है. मैक्सिको के खिलाफ पोलैंड अपने अभियान का आगाज करेगा. इसके 4 दिन बाद सउदी अरब की चुनौती होगी. पोलैंड अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में 30 नवंबर को अर्जेंटीना के खिलाफ मैदान पर उतरेगा.
विडियो देखें:
Do południowej granicy Polski eskortowały nas samoloty F16! ✈️ Dziękujemy i pozdrawiamy panów pilotów! 🇵🇱 pic.twitter.com/7WLuM1QrhZ
— Łączy nas piłka (@LaczyNasPilka) November 17, 2022
फोटो देखें:
✈️ #KierunekKatar 🇵🇱 pic.twitter.com/1dFSxFt5ka
— Łączy nas piłka (@LaczyNasPilka) November 17, 2022