Eng vs Pak: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम की लगातार हार के बाद कप्तान बाबर आज़म को लताड़ा, कहा- कोहली से न करे कोई तुलना, देखें Video
पूर्व खिलाडी दानिश कनेरिया (Photo: Wikimedia Commons)

पाकिस्तान की इंग्लैंड के हाथों 0-3 टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम को पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने मौजूदा टीम में खिलाड़ियों का जमकर मजाक बनाया. कनेरिया ने विदेशी क्रिकेट बोर्डों से कहा है कि पाकिस्तान में किसी भी सीरीज के लिए अपने ‘C’ टीम को ही भेजें, ताकि पाकिस्तान को कम से कम अपनी जीत की उम्मीद तो रहेगी, यह 17 साल बाद इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा था, इस सीरीज में इंग्लैंड का वर्चस्व रहा उन्होंने ने सभी मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया था. बाबर आजम और उनके टीम को यह लगातर दूसरा घरेलू श्रृंखला में हार थी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें धो कर गया था. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 74 रन से जीता, दूसरा 26 रन से जीता और कराची में आठ विकेट से ऐतिहासिक क्लीन स्वीप किया था. यह भी पढ़ें: एमसीजी ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अच्छी पिच तैयार करेगा- एमसीसी सीईओ

 

पाकिस्तान हार के बाद दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब विडियो में कहा कि मेरा अन्य देशों से अनुरोध है कि वे अपनी मुख्य टीम को पाकिस्तान न भेजें. नहीं तो हमें बार-बार ऐसी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा. कृपया हमें अपनी ‘C’ टीम भेजें, ताकि हम किसी तरह जीत सकें. हमारे पास अब जीतने की क्षमता नहीं है. हमारे पास टीम में कोई क्वॉलिटी खिलाड़ी या सुपरस्टार नहीं है.

जाने दिनेश कनेरिया ने क्या कहा 

बाबर आजम की कप्तानी जीरो है. वह कप्तान के लायक ही नहीं है. उससे कप्तानी नहीं होती. टेस्ट क्रिकेट में तो बिल्कुल ही नहीं होती. उसके पास अच्छा मौका था. ब्रैंडन मैक्कुलम आया था. बेन स्टोक्स ने तीन मैचों में कप्तानी की है. सीख ले उससे.'इसके बाद दानिश ने बाबर के ईगो को लेकर भी बात की. या तो अपना ईगोपन को हटाकर सरफराज अहमद से ही पूछ लेता, जिसको वो नहीं खिला रहा था. उसी की सलाह ले लेता, क्योंकि बाबर को टीम में लाने वाला और बनाने वाला ही सरफराज है. सीनियर्स की रिस्पेक्ट नहीं है. अपमान है. ये तुलना करना बंद कर दें भाई. विराट कोहली बहुत बड़ा प्लेयर है. रोहित शर्मा बहुत बड़ा प्लेयर है. पाकिस्तान की टीम में ऐसा कोई भी प्लेयर नहीं है, जो इनका मुकाबला कर सके. ये सिर्फ बातों के शहजादे हैं. बातें करवालो इसमें किंग मिलेंगे. काम करवा लो, जीरो मिलेंगे.

ट्वीट देखें: