NASA Shares Images of Paris From Space: पेरिस ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी के समय नासा ने शेयर की स्पेस से ली गई शानदार तस्वीरें, एलन मस्क ने किया रियेक्ट, देखें पोस्ट
पेरिस ओलंपिक का आगाज भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ हो चुका है. इस बीच नासा ने शनिवार को अंतरिक्ष से पेरिस की शानदार तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों पर एलन मस्क का भी रिएक्शन आया है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ने अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आगाज भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ हो चुका है. इस बीच नासा ने शनिवार को अंतरिक्ष से पेरिस की शानदार तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों पर एलन मस्क का भी रिएक्शन आया है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ने अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. ऑर्बिटिंग लेबोरेटरी ने पोस्ट किया, "सिटी ऑफ लाइट पेरिस, जहां 2024 ओलंपिक की शुरुआत हुई है. ये तस्वीरें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई है, जो रात में चमक रहा है." यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में स्केटबोर्डिंग ओलंपियाड में दूसरी बार शामिल, गूगल ने डूडल बनाकर किया सेलिब्रेट
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने इन तस्वीरें को लाइक किया और लिखा- 'ओलंपिक लेजर शो अद्भुत था'.
फोटो देखें:
एक अन्य एक्स यूजर ने पोस्ट किया, "अद्भुत दृश्य! क्या अद्भुत ग्रह है!"
पेरिस ओलंपिक के ऑफिसियल एक्स अकाउंट ने लिखा, "पेरिस सो गया, लेकिन ओलंपिक रिंग अभी भी चमक रही हैं। कल से खेल शुरू होंगे."
करीब चार घंटे चली सेरेमनी में पॉप स्टार लेडी गागा, आया नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया। बारिश ने इन परफॉर्मेंस में चार-चांद लगा दिया.
शुक्रवार को एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक का भव्य आगाज हो चुका है. यह पहला मौका है, जब किसी स्टेडियम से बाहर ओपनिंग सेरेमनी हुई.
कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीस के प्रतिनिधियों द्वारा नदी में नावों पर राष्ट्रों की परेड में लगभग 200 देशों के एथलीटों का नेतृत्व करने के साथ हुई. भारतीय दल 84वें नंबर पर आया. इसमें पीवी सिंधु और शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए. सबसे अंत में मेजबान फ्रांस का दल आया.
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में सात मेडल जीते थे। ये ओलंपिक इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, लेकिन अब देश की नजर इन आंकड़ों को और बेहतर करने पर है. सबसे बड़ा मिशन भारतीय खिलाड़ियों के लिए मेडल टैली में दोहरे अंक में पहुंचना और एक से अधिक गोल्ड मेडल जीतना है. 117 सदस्यों के दल में कई ऐसे 'सूरमा' हैं, जो भारत के इस सपने को पूरा कर सकते हैं.
भारतीय एथलीट हॉकी, शूटिंग और बैडमिंटन सहित सात खेलों में चार साल में एक बार होने वाले इस आयोजन के पहले दिन एक्शन में होंगे.