ZIM vs SA, 1st Test Match 2025 Live Streaming In India: ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच, यहां जाने कब, कहां और कैसे देखे इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
Photo Credits: @ICC-X (formerly Twitter)

Zimbabwe National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 1st Test Match 2025 Live Streaming:  ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से यानी 28 जून से खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच. यह मैच बुलवायो (Bulwayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब साउथ अफ्रीका की टीम नए डब्ल्यूटीसी साइकिल की शुरुआत ज़िम्बाब्वे के दौरे से करने जा रही है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर टेस्ट चैंपियन बनने वाली साउथ अफ्रीकी टीम की कोशिश इस दौरे में अपनी विजयी लय को बनाए रखने की होगी. वहीं ज़िम्बाब्वे की टीम भी बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ हुई पिछली टेस्ट सीरीज़ से मिले आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है. यह भी पढ़े: ENGU 19 vs INDU 19, 1st Youth ODI 2025 Live Streaming In India: भारत और इंग्लैंड की युवा टीमों के बीच आज खेला जाएगा पहला वन-डे, यहां जाने कब कहां और कैसे देखे इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच का पहला खेल कब और कहा खेला जाएगा? 

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच का पहला खेल कल यानी 28 जून को खेला जाएगा. यह मैच बुलवायो (Bulwayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के  पहले खेल का लाइव टेलीकास्ट कहा देख सकते हैं? 

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के  पहले खेल का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख सकते हैं.

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के  पहले खेल की लाइव स्ट्रीमिंग कहा देख सकते हैं?

 ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के  पहले खेल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) app पर देख सकते हैं.

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

ज़िम्बाब्वे टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान)ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, ट्रेवर गवांडू, ताकुद्ज़वानाशे कैतानो, वेस्ली मधेवेरे, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), विन्सेंट मासेकेसा, वेलिंग्टन मसाकाड्ज़ा, प्रिंस मस्वारे, कुंडाई माटिगीमू, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, न्यूमैन न्याम्हुरी, तफाद्ज़वा त्सीगा (विकेटकीपर), निक वेल्च, शॉन विलियम्स.

दक्षिण अफ्रीका टीम: केशव  महाराज (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कोर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ॉर्ज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुहान-ड्रे प्रिटोरियस (विकेटकीपर), लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रेयन, काइल वेररेन (विकेटकीपर), कोडी यूसुफ.

नोट: ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.