ZIM vs SA, 1st Test Match Day 2 2025 Live Streaming In India: ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहले टेस्ट मैच का का दूसरा दिन , यहां जाने कब, कहां और कैसे देखे इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
Photo Credits: @Sohail Imran-X (formerly twitter)

Zimbabwe National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 1st Test Match Day 2 2025 Live Streaming:  ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानी 29 जून को  खेला जाएगा पहले टेस्ट मैच का दुसरा खेल. यह मैच बुलवायो (Bulwayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल कल यानी 28 जून को देखने मिला, जहा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले दिन की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के लिए थोड़ी मुश्किल रही, जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम सिर्फ 23/3 पर धराशायी होने लगी . हालांकि, इसके बाद 19 वर्षीय पदार्पणदाता लुआन‑ड्रे प्रेटोरियस (Lhuan De Pretorius) ने शानदार वापसी करते हुए 160 गेंदों में 153 बनाए , जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे . उनकी इस जबरदस्त पारी ने दक्षिण अफ्रीका को संकट से उबारकर सम्मानजनक स्थिति में पहुँचा दिया और उन्हें टेस्ट डेब्यू पर सबसे कम उम्र के साउथ अफ्रीकी सेंचुरी मेकर का खिताब भी दिलाया. उनके साथ दीवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) ने 95 रन की त्वरित साझेदारी निभाई, जिसमें ब्रेविस ने 41 गेंदों में 51 रन बनाए, तीन चौके और चार छक्के जड़ दिए. यह भी पढ़े: Virat Kohli Smoking Cigarette or Having Lollipop? विराट कोहली की वायरल हुई धुंधली तस्वीर, सिगरेट और लॉलीपॉप के बीच उलझे फैंस, देखें कन्फ्यूज्ड नेटिज़न्स का रिएक्शन

दूसरी तरफ ज़िम्बाब्वे की तरफ से तानाका चिवांगा (Tanaka Chivanga) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि ब्लेसिंग मुझराबानी (Blessing Muzarbani) ने दो और वेलिंग्टन मसकदजा 9(Wellington Masakadza)  तथा विन्सेंट मसकेसा (Vincent Masekesa) ने एक-एक विकेट लिया . लेकिन देश के गेंदबाजों के वीरतापूर्ण प्रयासों का असर तब ज्यादा नहीं दिखा जब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले दिन का अंत 418/9 पर किया.

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन का खेल कब और कहा खेला जाएगा? 

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन का खेल आज  यानी 29 जून को खेला जाएगा. यह मैच बुलवायो (Bulwayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन के खेल का लाइव टेलीकास्ट कहा देख सकते हैं? 

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के  दुसरे दिन के खेल का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख सकते हैं.

ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन के खेल की लाइव स्ट्रीमिंग कहा देख सकते हैं?

 ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन के खेल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) app पर देख सकते हैं.

नोट: ज़िम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.