Year Ender 2020: इस साल वनडे क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने लगाए सर्वाधिक छक्के

पूरी दुनिया में इस साल कोरोना वायरस महामारी से हाहाकार मचा रहा. इस जानलेवा महामारी पर अंकुश लगाने के लिए लगभग कई महीनों तक खेल के सभी प्रारूप बंद रहे. खेल के दोबारा शुरू होने के बाद कई खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल से सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा.

ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credits: Twitter/ICC)

Year Ender 2020: पूरी दुनिया में इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से हाहाकार मचा रहा. इस जानलेवा महामारी पर अंकुश लगाने के लिए लगभग कई महीनों तक खेल के सभी प्रारूप बंद रहे. खेल के दोबारा शुरू होने के बाद कई खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल से सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा. बात करें क्रिकेट की तो दुनिया के रोमांचक खेलों में से एक क्रिकेट के मैदान में लौटते ही कई खिलाड़ियों ने छक्के-चौकों की जमकर बरसात की. ऐसे में बात करें साल 2020 में वनडे क्रिकेट में किन तीन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक छक्के लगाए तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell):

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने इस साल वनडे फॉर्मेट में महज छह मैच खेलते हुए सर्वाधिक 22 छक्के लगाए. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके भी निकले. मैक्सवेल इस वर्ष एक शतक और तीन अर्धशतक समेत कुल 353 रन बनाने में कामयाब रहे.

यह भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्रिकेट से लिया ब्रेक, डी आर्सी शॉर्ट को मिला मौका

केएल राहुल (K. L. Rahul):

इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार मल्टी टैलेंटेड बल्लेबाज केएल राहुल का आता है. राहुल ने इस साल वनडे फॉर्मेट में कुल नौ मैच खेलते हुए 16 छक्के और 29 चौके लगाए. राहुल साल 2020 में तीन अर्धशतकीय पारियों के बदौलत 443 रन बनाने में कामयाब रहे.

एरोन फिंच (Aaron Finch):

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने साल 2020 में 13 मैच खेलते हुए कुल दो शतक समेत 673 रन बनाए. फिंच के बल्ले से इस दौरान 65 चौके समेत 14 छक्के निकले.

बता दें कि फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक पांच टेस्ट मैच खेलते हुए 10 इनिंग्स में 278 रन, 132 वनडे मैच खेलते हुए 128 इनिंग्स में 5232 और 66 T20 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 2149 रन बनाए हैं.

Share Now

\