Yashasvi Jaiswal Golden Duck: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुई शर्मनाक रिकॉर्ड; गोल्डन डक के बाद ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यह उनके लिए एक शर्मनाक रिकॉर्ड साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के पहले ही ओवर की पहली गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में जायसवाल का नाम चौथे स्थान पर दर्ज हो गया है. उनसे पहले तीन इंग्लिश बल्लेबाज यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
India National Cricket team vs Australia National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 दिसम्बर ( शुक्रवार) से एडिलेड(Adelaide) के एडिलेड ओवल(Adelaide Oval) में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन मैच की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मिशेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बना लिया. यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को वापसी के लिए दिखाना होगा दम, इन 3 अहम मोर्चों पर करना होगा कमाल!
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 33 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन बनाए, जिसके कारण टीम इंडिया से मात्र 94 रन पीछे है. टीम के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने 35 गेंदों में 13 रन बनाए, लेकिन जसप्रीत बुमराह की सटीक गेंदबाज़ी के सामने अपना विकेट गंवा बैठे. नैथन मैकस्विनी (38*) और मार्नस लाबुशेन (20*) ने पारी को संभालते हुए साझेदारी बनाई. भारतीय गेंदबाज़ों ने दबाव बनाए रखा, खासकर जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 11 ओवर में केवल 13 रन देकर 1 विकेट लिया. . पहली पारी में भारत की पूरी टीम 44.1 ओवरों में 180 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से युवा आलराउंडर नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. नितीश रेड्डी के अलावा केएल राहुल ने 37 रन बनाए.
यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यह उनके लिए एक शर्मनाक रिकॉर्ड साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के पहले ही ओवर की पहली गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में जायसवाल का नाम चौथे स्थान पर दर्ज हो गया है. उनसे पहले तीन इंग्लिश बल्लेबाज यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में पहली गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाज
- आर्ची मैकलेरन (इंग्लैंड): 1894
- स्टैन वर्थिंगटन (इंग्लैंड): 1936
- रोरी बर्न्स (इंग्लैंड): 2021
- यशस्वी जायसवाल (भारत): 2024
यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में पहली गेंद पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. इस सूची में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर का नाम तीन बार दर्ज है, जो कि अपने जमाने के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते थे. जायसवाल इस अनचाही सूची में शामिल होने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज हैं.