WTC Points Table 2023-25: इंग्लैंड का हराकर पाकिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, इस टीम को हुआ भारी नुकसान
England vs Pakistan (Photo Credits: Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd Test Match: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 15 अक्टूबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 152 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ, पाकिस्तान ने श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. दूसरी पारी ने इंग्लैंड की पूरी टीम महज 144 रन पर सिमट गई. PAK vs ENG 2nd Test 2024 Day 4 Scorecard: दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी, नोमान अली ने झटकें 8 विकेट; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी जबरदस्त फायदा हुआ है. वहीं इंग्लैंड की टीम को करारी हार के बाद नुकसान झेलना पड़ा है. दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर से टेबल में सबसे नीचे खिसक गई है.

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मुल्तान टेस्ट में 152 रनों से हराया

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 152 रनों से हरा दिया है. इससे पहले इसी मुल्तान के मैदान पर पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मुकाबले में उसी मैदान पर पाकिस्तान ने अपनी हार का बदला ले लिया है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राव​ल​पिंडी में खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज बराबरी पर चल रही है. जो टीम सीरीज का आखिरी मैच अपने नाम करेगी, वो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी.

पाकिस्तान को एक पायदान का फायदा

इस बीच अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले से पहले तक आखिरी नंबर यानी नौंवे पायदान पर थी. पाकिस्तान की टीम का पीसीटी इससे पहले तक 16.670 का था, जो अब बढ़कर 25.92 हो गया है. यानी पाकिस्तान को पॉइंट्स टेबल में एक पायदान का फायदा हुआ है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल

Rank Teams Matches Wins Losses Draw Points PCT
1. India 11 8 2 1 98 74.24
2. Australia 12 8 3 1 90 62.50
3. Sri Lanka 9 5 4 0 60 55.56
4. England 18 9 8 1 93 43.05
5. South Africa 6 2 3 1 28 38.89
6. New Zealand 8 3 5 0 36 37.50
7. Bangladesh 8 3 5 0 33 34.38
8. Pakistan 9 3 6 0 40 25.92
9. West Indies 9 1 6 2 20 18.52

अब पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि, वेस्टइंडीज की टीम 18.520 के पीसीटी के साथ​ फिर से नौवें नंबर पर खिसक गई है. इंग्लैंड की टीम का इस मैच से पहले तक पीसीटी 45.590 का था, जो अब घटकर 43.05 का हो गया है. इंग्लैंड की टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का टॉप 2 पर कब्जा बरकरार

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 टीमों पर नजर डालें तो वहां पर अभी भी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है. टीम इंडिया जहां एक ओर 74.240 के पीसीटी के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 62.500 के पीसीटी के साथ दूसरे नंबर पर है.

फाइनल के लिए इन्हीं दो टीमों की दावेदारी सबसे ज्यादा लग रहीं है. हालांकि, इसके लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हैं. आने वाले मुकाबलों के रिजल्ट से फाइनल की रेस और भी ज्यादा रोमांचक हो सकती है.