WPL Auction 2023: महिला आईपीएल ऑक्शन में इन भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सबकी निगाहें, हो सकती है पैसों की बारिश

WPL Players Auction 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए कल यानी 13 फरवरी को खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. यहां कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों की कीमत मिल सकती है.

टीम इंडिया (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: मुंबई (Mumbai) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में कल यानी 13 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन (Women's Premier League Auction) का आयोजित किया जाएगा. यहां 5 फ्रेंचाइजी कुल 409 प्लेयर्स में से अपनी-अपनी टीम चुनेंगी. हर टीम के पास ऑक्शन पर्स में 12-12 करोड़ होंगे और ये टीमें अपनी स्क्वाड में कम से कम 15 और ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ी खरीद सकेंगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसी होंगी, जिनकी कीमत करोड़ों में जा सकती है. इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम किन खिलाड़ियों को मिल सकता है.

ऑक्शन में इन भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती हैं बड़ी बोली

हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्ले से ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने के लिए जानी जाती हैं. टी20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत कौर तीन हजार रन बनाने के बेहद करीब हैं. हरमनप्रीत कौर का बल्लेबाजी औसत भी 28.26 का रहा है. टी20 क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर ने एक शतक भी जड़ा हैं. ऐसे में इस ऑक्शन में हरमनप्रीत पर बड़ी बोली लग सकती हैं. Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK: हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी

स्मृति मंधाना

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रही हैं. स्मृति मंधाना ने कई मौकों पर अपनी शानदार पारियों से टीम को बड़ी जीत भी दिलाई है. फिलहाल स्मृति मंधाना महिला बल्लेबाजों की टी20I रैंकिंग में तीसरे नंबर पर भी हैं. ऐसे में स्मृति मंधाना ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी बन सकती हैं.

जेमिमा रोड्रिग्स

जेमिमा रोड्रिग्स ने 2018 में एकदिवसीय और टी 20 आई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. जेमिमाह ने 75 टी20ई में देश का प्रतिनिधित्व किया है और 30 के करीब की औसत से 1,575 रन बनाए हैं, 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में उन पर नजर रहेगी.

दिप्ती शर्मा

भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दिप्ती शर्मा फिलहाल महिला गेंदबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में तीसरे और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. ऐसे में दिप्ती शर्मा के लिए जमकर पैसा बरस सकता है.

शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा ने हाल ही में भारतीय अंडर-19 महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताया है. महज 19 साल की शेफाली वर्मा भारत की तरफ से 51 टी20I खेल चुकी हैं और 24.62 की औसत से 1231 रन बना चुकी हैं. शेफाली का स्ट्राइक रेट 134.53 रहा है. ऐसे में शेफाली वर्मा को ऑक्शन में बड़ी कीमत मिलने वाली है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Match Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज जीत के साथ आगाज करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs New Zealand T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Sri Lanka vs England, 1st T20I Match Live Score Update: पल्लेकेले में श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Sri Lanka vs England, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: पल्लेकेले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\