WPL 2023 Final, DC vs MI: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल होगा खिताबी जंग, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) का फाइनल कल यानी 26 मार्च को खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मु्ंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जाएगा. पॉइट्ंस टेबल में शीर्ष पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. वहीं प्लेऑफ मुकाबले में यूपी वारियर्स (UP Warriors) पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

पॉइट्ंस टेबल में शीर्ष पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. वहीं प्लेऑफ मुकाबले में यूपी वारियर्स पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. WPL 2023 Winner Prize Money: महिला प्रीमियर लीग में विनर और रनर-अप पर होगी करोड़ों रुपयों की बारिश, कल खेला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मुकाबला; यहां जानें कितना मिलेगी धनराशि

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मैग लैनिंग के हाथों में हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान है. मैग लैनिंग का अनुभव इस टूर्नामेंट में भी दिखा, उन्होंने टीम का नेतृत्व बहुत अच्छे से किया और टीम फाइनल तक पहुंचाई. ग्रुप स्टेज में दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पायदान पर रही. दिल्ली ने ग्रुप स्टेज में खेले 8 मैचों में 6 में जीत दर्ज की और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली जो 2 मैच हारी उसमे एक मैच मुंबई इंडियंस के साथ था. लेकिन आखिरी बार जब दोनों आमने सामने थी तब दिल्ली ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.

मुंबई इंडियंस की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने भी ग्रुप स्टेज में 8 मैच खेले, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की और 2 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से वह दूसरे पायदान पर रही और इसी वजह से मुंबई इंडियंस की टीम को एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ा. यहां मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स पर 72 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली. टीम में शामिल ईसी वोंग एकलौती ऐसी प्लेयर है, जिन्होंने टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक ली.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

शेफाली वर्मा

टीम इंडिया की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलती नजर आएंगी. शेफाली वर्मा ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कई बार कमाल किया है. हाल ही शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था. शेफाली वर्मा ने टी20 में 56 मैचों में 73 के उच्चतम स्कोर के साथ 1,333 रन बनाए हैं. 19 वर्षीय शेफाली महिला बिग बैश लीग क्लब बमिर्ंघम फीनिक्स और सिडनी सिक्सर्स के साथ भी खेल चुकी हैं.

हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. हरमनप्रीत कौर के लिए महिला प्रीमियर लीग का यह सीजन बेहद खास होने जा रहा है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को इस साल महिला टीम के लिए खरीदा है. हरमनप्रीत कौर ने 270 से अधिक मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 6,000 से अधिक रन हैं. कौर टी20 इंटरनेशनल में 150 से अधिक मैच खेलने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं. गुजरात के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने शानदार 65 रनों की पारी खेली थीं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को हरमन से काफी उम्मीदें हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजाने कैप, लौरा हैरिस, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव.

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.