हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: Twitter)
महिला प्रीमियर लीग 2023 का ऑक्शन शुरू हो गया है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में नीलामी का आयोजन हो रहा है. डब्ल्यूपीएल 2023 में कुल 5 टीमें (मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स) हिस्सा ली रही हैं. आज इन 448 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होगा, जिन्हें बीसीसीआई ने नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है. हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस, ने 1.80 करोड़ में खरीदा हैं.
Harmanpreet Kaur goes to Mumbai Indians for INR 1.80 cr!https://t.co/58aRGIGYJD #WPLAuction pic.twitter.com/XJmKRvtz4M
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 13, 2023












QuickLY