World Cup 2023: 'पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच पर भी ध्यान देंगे', अफगानिस्तान पर भारत की जीत के बाद बोले रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को विश्व कप मुकाबले में आठ विकेट से आसान जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस मैच में हमने जितना ध्यान दिया था, अगले पर भी उतना ही ध्यान देंगे. भारत का अगला बहु प्रतीक्षित मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

Rohit Sharma (Photo Credit: X)

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को विश्व कप मुकाबले में आठ विकेट से आसान जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस मैच में हमने जितना ध्यान दिया था, अगले पर भी उतना ही ध्यान देंगे. भारत का अगला बहु प्रतीक्षित मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह भी पढ़ें: Harsha Bhogle Suffering From Dengue: भारत बनाम पाक वनडे विश्व कप मैच में डेंगू के कारण हर्षा भोगले नहीं करेंगे कमेंट्री, देखें ट्वीट

रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद प्रेजेंटेशन में कहा,''हमारे लिए यह अच्छी जीत थी. हम कोशिश करेंगे कि इस लय को आगे भी जारी रखा जाए.'' रोहित ने कहा,''कभी-कभी आप प्रेशर में होंगे। कभी विपक्षी टीम आप पर हावी हो सकते हैं, हालांकि हमें उससे बाहर आना होगा. हमारी टीम में अलग-अलग स्किल सेट के खिलाड़ी हैं. शायद इसी कारण से हम अच्छी टीम बन रहे हैं. हमारे टीम में कुछ खिलाड़ी हैं, जो आज़ादी के साथ खेल सकते हैं. साथ ही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो दबाव को संभाल सकते हैं. कुल मिला कर ऐसे खिलाड़ी ही एक अच्छी टीम बनाते हैं.''

उन्होंने कहा,''अगला मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण है लेकिन बाहर क्या होता है, यह हमारे नियंत्रण में नहीं है. हम उसी चीज़ पर फोकस करेंगे, जो हमारे नियंत्रण में है.'' अपनी शतकीय पारी से प्लेयर ऑफ़ द मैच बने रोहित ने कहा, ''यह पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान थी. मैं ख़ुद को बैक कर रहा था. मुझे पता था कि यह विकेट आसान होता जाएगा. मुझे ख़ुशी है कि मैं अपने प्लान के साथ चल पाया और शतक बना पाया.''

अपनी पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त करने वाले रोहित ने कहा,''मैं किसी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचना चाहता. मैं अपना फोकस नहीं खोना चाहता. अभी लंबा रास्ता तय करना है. कभी-कभी मैं अपने शॉट के बारे में पहले ही सोच लेता हूं, कभी-कभी गेंद के आधार पर खेलता हूं. मेरा काम बस यही है कि विपक्षी टीम पर दबाव बना कर टीम को अच्छी स्थिति में लाया जाए.''

Share Now

संबंधित खबरें

\