Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK Live Streaming: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल होगा महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज यानी 10 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलेगी.

टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter/IndiaTV)

मुंबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) का आगाज हो गया है. टुर्नामेंट के पहले मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने मेजबान देश साउथ अफ्रीका (South Africa) हरा दिया हैं. आज दो मुकाबलें खेले जाने हैं. वहीं भारतीय टीम (Team India) इस टुर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 12 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करेगी. दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो रिकॉर्ड जरूर टीम इंडिया के पक्ष में दिखाई दें रहा हैं लेकिन किस्मत टीम का साथ नहीं दे पा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में हार फिर वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शिकस्त से टीम की परेशानी जहां बढ़ी हुई हैं. वहीं टीम को दो सूत्रधार कप्तान और उपकप्तान की फिटने से भी टीम काफी परेशान नजर आ रहीं है. हरमनप्रीत कौर कंधे में दर्द से परेशान हैं तो स्मृति मंधाना का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है.

कब खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कल यानी 12 फरवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6.30 से होगी और टॉस शाम 6 बजे होगा. यह हाईवोल्टेज मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.

कब और कहां देखें मैच

भारत में मैच का प्रसारण शाम 6.30 और रात 10.30 बजे से किया जाएगा. टीम इंडिया के सभी मुकाबले शाम 6.30 बजे से शुरु होंगे. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर मैच का प्रसारण होगा, वहीं डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

टीम इंडिया का शेड्यूल:

12 फरवरी- टीम इंडिया vs पाकिस्तान- शाम 6:30 बजे

15 फरवरी- टीम इंडिया vs वेस्टइंडीज- शाम 6:30 बजे

18 फरवरी- टीम इंडिया vs इंग्लैंड - शाम 6:30 बजे

20 फरवरी- टीम इंडिया vs आयरलैंड - शाम 6:30 बजे

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, अंजलि सरवानी, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और शिखा पांडे. (नोट स्मृति मंधाना के बारे में कुछ साफ नहीं हुआ है.)

पाकिस्तान: सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, निदा डार, आयशा नसीम, सदफ शमास, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर और नाशरा संधू.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

\