Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK: 12 फरवरी को खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी
Women's T20 World Cup 2023 Schedule: महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज यानी 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका होगा. यहां 17 दिनों में 10 टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
मुंबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) का आगाज आज यानी 10 फरवरी से होने वाला है. टुर्नामेंट को पहले मुकाबले में मेजबान देश साउथ अफ्रीका (South Africa) और श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम आमने सामने होगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 10.30 बजे खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम (Team India) इस टुर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 12 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करेगी. दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. ऐसे ही ग्रुप-ए में भी 5 टीमें हैं, जिनमें से दो टीमों को सेमीफाइनल टिकट मिलेगी. IND vs AUS 1st Test Day 2: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया यह बड़ा कीर्तिमान; देखें आंकड़ें
टीम इंडिया और पाकिस्तान मैच की टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल
बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी.
हेड टू हेड आंकड़े
बता दें कि भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अबतक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 10 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और 2 में पाकिस्तान विजयी रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में टीम इंडिया ने ही लगातार जीत दर्ज की है. भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अंतिम टी20 मुकाबला पिछले साल जुलाई में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान हुआ था. 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराया था.
टीम इंडिया का शेड्यूल:
टीम इंडिया का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ होना है. दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ खेला जाएगा. लीग का तीसरा मुकाबला 18 फरवरी को इंग्लैंड के साथ खेलेगी. वहीं, चौथा मुकाबला आयरलैंड के साथ 20 फरवरी को होगा. भारतीय महिला टीम अब तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत सकती है, ऐसे में साउथ अफ्रीका में होने वाले इस आयोजन से टीम इंडिया से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
12 फरवरी- टीम इंडिया vs पाकिस्तान- शाम 6:30 बजे
15 फरवरी- टीम इंडिया vs वेस्टइंडीज- शाम 6:30 बजे
18 फरवरी- टीम इंडिया vs इंग्लैंड - शाम 6:30 बजे
20 फरवरी- टीम इंडिया vs आयरलैंड - शाम 6:30 बजे
टीम इंडिया और पाकिस्तान के स्क्वॉड
टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डे.
रिजर्व: सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.
पाकिस्तान: बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन.
रिजर्व: गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज.