Women’s T20 World Cup 2023 IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले देखें दिलचस्प आंकड़ें

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ खेला गया. दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ हुआ. लीग का तीसरा मुकाबला आज यानी 18 फरवरी को इंग्लैंड के साथ खेलेगी. वहीं, चौथा मुकाबला आयरलैंड के साथ 20 फरवरी को होगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) जारी हैं. वहीं भारतीय टीम (Team India) इस टुर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला आज इंग्लैंड (England) के खिलाफ सेंट जॉर्ज पार्क, गेकेबेरा (St George's Park, Gqeberha ) में करेगी. दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस मैच में दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. ग्रुप बी अंक तालिका में इंग्लैंड की महिला टीम दो मैचों में चार अंकों और +2.497 के नेट रन-रेट के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. दूसरी ओर, भारत की महिला टीम दो मैचों में चार अंकों के साथ +0.590 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में पाकिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. ऐसे ही ग्रुप-ए में भी 5 टीमें हैं, जिनमें से दो टीमों को सेमीफाइनल टिकट मिलेगी. Women’s T20 World Cup 2023 IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

टीम इंडिया और इंग्लैंड मैच की टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड का मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, गेकेबेरा में आज खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी.

हेड टू हेड आंकड़े

बता दें कि भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच अबतक 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 19 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है और 7 में टीम इंडिया विजयी रहीं है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में इंग्लैंड ने ही तीन मैचों में जीत दर्ज की है. इंग्लैंड का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. आज का मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वो टीम सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर लेगी.

टीम इंडिया का शेड्यूल:

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ खेला गया. दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ हुआ. लीग का तीसरा मुकाबला आज यानी 18 फरवरी को इंग्लैंड के साथ खेलेगी. वहीं, चौथा मुकाबला आयरलैंड के साथ 20 फरवरी को होगा. भारतीय महिला टीम अब तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत सकती है, ऐसे में साउथ अफ्रीका में होने वाले इस आयोजन से टीम इंडिया से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

12 फरवरी- टीम इंडिया vs पाकिस्तान- शाम 6:30 बजे (टीम इंडिया जीती)

15 फरवरी- टीम इंडिया vs वेस्टइंडीज- शाम 6:30 बजे (टीम इंडिया जीती)

18 फरवरी- टीम इंडिया vs इंग्लैंड - शाम 6:30 बजे (आज)

20 फरवरी- टीम इंडिया vs आयरलैंड - शाम 6:30 बजे

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, अंजलि सरवानी, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और शिखा पांडे. (नोट स्मृति मंधाना के बारे में कुछ साफ नहीं हुआ है.)

इंग्लैंड: सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, एलिस कैप्सी, नताली साइवर, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, कैथरीन ब्रंट, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\