WI vs SA, 2nd T20I: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला दूसरा टी20 मुकाबला, इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है दोनों टीमें

इस सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और अलजारी जोसेफ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. इन सभी अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में अन्य खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. निकोलस पूरन और शाई होप जैसे खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

West Indies Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का दूसरा मुकबला आज यानी 25 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद (Trinidad) के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम (Brian Lara Stadium) में भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) को सात विकेट से हराकर वेस्टइंडीज (West Indies) ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वेस्टइंडीज की कमान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) के हाथों में होगी. जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्कराम (Aiden Markram) करते नजर आएंगे. WI vs SA, 2nd T20I Head To Head Record: पहले टी20 में मिली हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़ें

वेस्टइंडीज की टीम टी20 क्रिकेट में ज्यादा सफल मानी जाती है और आगामी सीरीज में घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की भी पूरी कोशिश करेगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम भी सीरीज में वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देना के इरादे से मैदान में उतरेगी. बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका पहली बार कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा. यही हाल वेस्टइंडीज का है, जो टी20 विश्व कप 2024 का सह-मेजबान होने के बावजूद सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थीं.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. अब तक इस मैदान पर कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान 8 मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्करो 128 रन रहा है. त्रिनिदाद की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है.

साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा और केशव महाराज दिग्गजों को आराम दिया गया हैं. वहीं, जेसन स्मिथ और क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया गया हैं. अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका पर हावी नजर आ सकती है. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम भी वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरफ से तैयार है. ऐसे में एडेन मार्करम अपनी युवा टीम के साथ वेस्टइंडीज को पटखनी देना चाहेंगे.

इस सीरीज में वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और अलजारी जोसेफ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया हैं. इन सभी अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में अन्य खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. निकोलस पूरन और शाई होप जैसे खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

वेस्टइंडीज: जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), होप, रोस्टन चेज, पूरन, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओबेद मैककॉय, शमर जोसेफ और गुडाकेश मोती.

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), मार्कराम (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, डोनोवन फरेरा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्टुइन और ओटनील बार्टमैन.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 3rd T20I 2024 Highlights: तीसरे टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 80 रनों से हराया, यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

SA vs PAK 2nd ODI 2024 Highlights: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 81 रनों से हराया, कामरान गुलाम रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

WI vs BAN 3rd T20I 2024 Scorecard: तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 80 रनों से हराकर 3-0 से किया वाइटवाश, बल्लेबजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SA vs PAK 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 81 रनों से हराकर 2-0 से बनाई बढ़त, शाहीन अफरीदी ने लगाया विकेटों का चौका; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\