WI vs BAN 2nd Test 2024 Day 3 Preview: तीसरे दिन वेस्टइंडीज की नजरें बड़े स्कोर पर रहेगी, बांग्लादेश को करनी होगी अच्छी गेंदबाजी, यहां जानें पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबला का तीसरा दिन आज यांनी 2 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच जमैका के किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल होने तक वेस्टइंडीज ने 37 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं.
West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 3 Preview: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबला का तीसरा दिन आज यांनी 2 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच जमैका के किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल होने तक वेस्टइंडीज ने 37 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं. मेजबान टीम मेहमान टीम से अभी 94 रन पीछे है. वेस्टइंडीज की ओर से क्रैग ब्रैथवेट 115 गेंदों में 33 रन और कीसी कार्टी 60 गेंदों में 19 रन बनाकर है. इसके अलावा मिकाइल लुइस 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं पहली पारी में बांग्लादेश की ओर से अब तक नाहिद राणा 9 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट चटकाए हैं. दोनों टीमों के लिए तीसरा दिन काफी अहम होगा. यह भी पढें: AUS vs IND: मोहम्मद सिराज ने फॉर्म में वापसी का श्रेय जसप्रीत बुमराह को दिया, बोले- उन्होंने मुझसे कहा कि विकेट लेने के लिए आतुर नहीं रहो
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम टेस्ट में कुल अब तक 21 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 21 में से 15 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 4 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा दो मैच ड्रा रहे है. इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 21 में से 8 मैच अपने घर पर जीत हैं और 7 मैच घर के बाहर जीते हैं. वहीं बांग्लादेश ने दो मैच अपने घर और दो मैच घर के बाहर जीते हैं.
पिच रिपोर्ट
सबीना पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. लेकिन शुरूआती दिनों में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. हालांकि, खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनरों को भी सतह से कुछ सहायता मिलेगी, जो खेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें है. हालांकि अच्छी बल्लेबाजी सतह होने के कारण चेस करना भी अच्छा फैसला रहेगा. दूसरे दिन तेज गेंदबाज को शुरुआत में मदद मिल सकती हैं.
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मुख्या में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): क्रैग ब्रैथवेट, कीसी कार्टी, केवम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): क्रैग ब्रैथवेट और ताइजुल इस्लाम के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मुकाबला के पांचवें दिन का खेल आज यानी 2 दिसंबर सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे जमैका के किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, केवम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स, शमर जोसेफ
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, शहादत हुसैन दीपू, मोमिनुल हक, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा