ट्विटर पर उठी Virat Kohli को गिरफ्तार करने की मांग, ट्रेंड हुआ #ArrestKohli; जानें क्या है वजह
विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

सोशल मीडिया पर #ArrestKohli ट्रेंड हो रहा है. दरअसल विराट कोहली के एक फैन ने रोहित शर्मा के प्रशंसक की सिर्फ इस बात पर सिर पर बैट मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने आरसीबी का मजाक उड़ा दिया था. मामला तमिलनाडु के अरियालुर जिले का है. यहां एक 21 साल के व्यक्ति को शराब के नशे में अपने दोस्त की हत्या कर दी. कीलापालुर पुलिस के मुताबिक रोहित शर्मा का प्रशंसक विग्नेश और विराट कोहली का समर्थक धर्मराज दोनों शराब के नशे में थे. SMAT 2022: पृथ्वी शॉ का धमाका, 61 गेंदों में लगाया शतक, 9 गगनचुम्बी छक्के जड़े.

दोनों मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास एक खुले क्षेत्र में क्रिकेट पर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर बहस हो गई. विग्नेश ने विराट कोहली और आरसीबी का मजाक उड़ाया और इसे धर्मराज बर्दाश्त नहीं कर पाया और उस पर पहले बोतल से हमला किया और फिर क्रिकेट के बैट से सिर पर मारा. इसमें विग्नेश की मौत हो गई.

#ArrestKohli हुआ ट्रेंड 

अपने फेवरेट क्रिकेटर की बुराई न सुन पाने के चलते धर्मराज ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतारा दिया. यह घटना बेहद ही दिल दहला देने वाली है.

इस मामले के सामने आने के बाद ट्विटर पर हैशटैग अरेस्ट कोहली ट्रेंड करने लगा. यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली से माफ़ी मांगने की मांग हो रही है. फैंस का कहना है कि अगर विराट माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए.