IND Champions Trophy 2025 Semi Finals Qualifying Scenario: क्या होगा अगर पाकिस्तान से हार गई टीम इंडिया? जानिए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कैसे क्वालीफाई करेगी रोहित ब्रिगेड
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पांचवां 23 फरवरी(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम एक मजबूत दावेदार मानी जा रही है, भले ही टीम में जसप्रीत बुमराह न हों. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए ग्रुप स्टेज के पहले मैच में, बांग्लादेश को हराकर सकारात्मक शुरुआत की. भारतीय टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने अभियान का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जो क्रिकेट फैंस के लिए 'महामुकाबला' होगा. टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट में हर मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि एक हार भी किसी भी टीम के सेमीफाइनल की राह मुश्किल बना सकती है. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में कल टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा विषण जंग, इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी विनिंग फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

 क्या होगा अगर पाकिस्तान से हार गई टीम इंडिया?

भारत बनाम पाकिस्तान मैच सिर्फ एक क्रिकेट मुकाबला नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा शो-डाउन है. यह मैच फैंस, प्रसारकों और आयोजकों के लिए सबसे आकर्षक मुकाबलों में से एक होता है. लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ता है, तो क्या वह सेमीफाइनल में जगह बना पाएगी?

टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान से हारने का मतलब होगा कि बाकी बचे एक मुकाबला जो इन्फॉर् न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना अनिवार्य हो जाएगा. अगर भारत इस मैच में जीत हासिल कर लेता है और उसका नेट रन रेट (NRR) अन्य टीमों से बेहतर रहता है, तो वह आसानी से अंतिम चार में पहुंच सकता है. हालांकि, यदि भारत को सिर्फ एक ही जीत मिलती है और दो मुकाबले हारता है, तो उसकी सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन हो जाएगी. क्योकि भारत पहले ही एक मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीत चुकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल क्वालीफिकेशन सिनारियो

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल दो ग्रुप होंगे, जहां प्रत्येक टीम तीन-तीन ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलेगी. प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. इसका मतलब यह है कि भारत को हर हाल में कम से कम दो मैच जीतने होंगे और नेट रन रेट को भी मजबूत रखना होगा. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान होने के साथ-साथ गत चैंपियन भी है, जो अपने अभियान की शुरुआत कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा. ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम होने वाला है. भारत को अगर पाकिस्तान के खिलाफ हार मिलती है, तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, ताकि नेट रन रेट के आधार पर वह अंतिम चार में प्रवेश कर सके.