United States vs Ireland: अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) और आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) के बीच आज 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 30वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में खेला जाएगा. पिछले कई दिनों से यहां बारिश हो रही है. ऐसे में आज का मैच भी बारिश में धुल सकता है.
साउथ फ्लोरिडा की सड़कों पर पानी से भरे घरों और डूबी हुई कारों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. अमेरिकी प्रशंसकों को खेल के रद्द होने की उम्मीद जगा सकती हैं, लेकिन इससे पाकिस्तान मुश्किल में पड़ सकता है. ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में इन गेंदबाजों में मचाया दहशत, मैच की पहली गेंद पर चटकाए हैं विकेट
आज का मुकाबला रद्द हो गया तो पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं अन्य दो टीमों का भी सफर खत्म हो जाएगा. दरअसल, ग्रुप ए से टीम इंडिया सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस ग्रुप से अमेरिका के अलावा पाकिस्तान दूसरी टीम हो सकती है. यूएसए तीन मैच में चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
ऐसे में अगर आज का मैच रद्द होता है तो फिर उसके पांच प्वाइंट्स हो जाएंगे. वहीं पाकिस्तान के तीन मैच में महज दो पॉइंट हैं. अगर आज यूएसए नहीं हारती है तो फिर पाकिस्तान की सारी उम्मीदो पर पानी फिर जाएगा. पाकिस्तान तभी टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर पाएगी, जब यूएसए आज हारे और पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मैच जीत जाए.
पाकिस्तान के साथ ये टीम भी हो जाएंगी बाहर
19 जून से 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले खेले जाने हैं. अगर यूएसए की टीम आज आयरलैंड को हरा देती है तो वो सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. अगर आज का मैच बारिश की वजह से रद्द भी होता है तब भी अमेरिकी टीम अगले राउंड में पहुंच जाएगी. वहीं मैच रद्द होने पर पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
फ्लोरिडा में बाढ़ जैसे हालात
बता दें कि पिछले कई दिनों से फ्लोरिडा में भारी बारिश हो रही है. आज भी यहां बारिश के आसार हैं. फ्लोरिडा में पहले से ही बाढ़ जैसे हालात हैं. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. 11 जून को यहां श्रीलंका और नेपाल के बीच मैच खेला जाना था. हालांकि, बारिश के चलते यह रद्द हुआ था. इस मैच का टॉस भी नहीं हो सका था.