Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team, 1st ODI Match 2025 Full Highlights: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 अगस्त को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला त्रिनिदाद (Trinidad) के ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा (Brian Lara Stadium, Tarouba, Trinidad) में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अब दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि, वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस सीरीज में वेस्टइंडीज की अगुवाई शाई होप (Shai Hope) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के कंधों पर हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? बुलावायो में न्यूजीलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के तीसरे दिन ये टीम बनी फेवरेट
वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का पूरा हाईलाइट्स
इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज निराशानजक रहा और महज चार रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद एविन लुईस और कीसी कार्टी ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 81 रन तक लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49 ओवरों में महज 280 रन बनाकर सिमट गई. वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 60 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान एविन लुईस ने 62 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए. एविन लुईस के अलावा कप्तान शाइ होप ने 55 रन बनाए.
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम को स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. शाहीन अफरीदी के अलावा नसीम शाह ने तीन विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 281 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 16 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान की टीम ने 48.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
पाकिस्तान की तरफ से हसन नवाज ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान हसन नवाज ने 54 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए. हसन नवाज के अलावा कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 53 रन बटोरे.
वहीं, वेस्टइंडीज की टीम को जेडेन सील्स ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. वेस्टइंडीज की ओर से शमर जोसेफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. शमर जोसेफ के अलावा जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती और रोस्टन चेज़ ने एक-एक विकेट चटकाए. सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 10 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा में भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से खेला जाएगा.
नोट: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.











QuickLY