West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Test Stats: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज यांनी 22 नवंबर को खेली जाना है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. जिसमें उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मेजबान टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश को हाल ही में अपने घर साउथ अफ्रीका से 2-0 टेस्ट सीरीज में हार का सामना पड़ा है. ऐसे में वेस्टइंडीज को बांग्लादेश की टीम एक कड़ी चुनौती देना चाहेगी. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
बता दें की क्रेग ब्रैथवेट बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की अगुआई करेंगे. जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जेसन होल्डर की कंधे की चोट से उबर रहे हैं. इसलिए उनका टीम में चुनाव नहीं हुआ है. दूसरी ओर, टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शान्तो के हाथों में है. जबकि बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम को टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के दौरान विकेटकीपिंग करते समय मुशफिकुर रहीम की बायीं तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें तीन मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा और अब टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट एंटीगुआ में खेलेगा. टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम टेस्ट में कुल अब तक 20 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 20 में से 14 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 4 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा दो मैच ड्रा रहे है. इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 20 में से 7 मैच अपने घर पर जीत हैं और इतने ही मैच घर के बाहर जीते हैं. वहीं बांग्लादेश ने दो मैच अपने घर और दो मैच घर के बाहर जीते हैं.
इसके अलावा दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2022 में खेली थी. तब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था और मेजबान टीम ने 2-0 सीरीज ने अपने नाम किया था. इसे इतना पता चलता है की वेस्टइंडीज की ज्यादा मजबूत है.
- वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट ने बनाए हैं. क्रेग ब्रैथवेट ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 मैचों की 23 पारियों में 46.04 की औसत के साथ 967 रन बनाए हैं. इस दौरान क्रेग ब्रैथवेट ने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है और 212 रन बेस्ट स्कोर है.
- वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
- क्रेग ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज) - 967
- तमीम इकबाल (बांग्लादेश) - 954
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 951
- शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) - 897
- मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश) - 782
- वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने चटकाए हैं. शाकिब अल हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 मैचों की 22 पारियों में 26.08 की औसत और 2.74 की इकॉनमी के साथ 47 विकेट चटकाए हैं.
- वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 47
- केमर रोच (वेस्टइंडीज) - 44
- मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश) - 42
- तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश) - 33
- पेड्रो टाइरोन कोलिन्स (वेस्टइंडीज) - 26
दोनों टीमों की स्क्वाड
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश प्लेइंग 11:
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जेडन सील्स, शमर जोसेफ.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, शहादत हुसैन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, नाहिद राणा, हसन महमूद.