West Indies vs Bangladesh Test Stats: टेस्ट में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम
WI vs BAN (Photo: @windiescricket)

West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd Test 2024: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच जमैका के किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 201 रनों से हरा दिया. इसके साथ मेजबान टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1-0 से बढ़त हासिल की. अब सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम की नजरें दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर होगी. हालांकि मेहमान टीम के लिए यह इतना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जामने के इरादे से उतरेगी वेस्टइंडीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम टेस्ट में कुल अब तक 21 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 21 में से 15 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 4 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा दो मैच ड्रा रहे है. इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 21 में से 8 मैच अपने घर पर जीत हैं और 7 मैच घर के बाहर जीते हैं. वहीं बांग्लादेश ने दो मैच अपने घर और दो मैच घर के बाहर जीते हैं..

  • वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट ने बनाए हैं. क्रेग ब्रैथवेट ने बांग्लादेश के खिलाफ 13 मैचों की 25 पारियों में 43.21 की औसत के साथ 994 रन बनाए हैं. इस दौरान क्रेग ब्रैथवेट ने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है और 212 रन बेस्ट स्कोर है.

  • वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

क्रेग ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज) - 994

तमीम इकबाल (बांग्लादेश) - 954

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 951

शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) - 897

मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश) - 782

  • वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के केमर रोच ने चटकाए हैं. केमर रोच ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 मैचों की 22 पारियों में 20.10 की औसत और 2.85 की इकॉनमी के साथ 48 विकेट चटकाए हैं.

  • वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

केमर रोच (वेस्टइंडीज ) - 48

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश ) - 47

मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश) - 46

तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश) - 33

पेड्रो टाइरोन कोलिन्स (वेस्टइंडीज) - 26

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा (डब्ल्यू), जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, केमर रोच, जेडन सील्स

बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, शहादत हुसैन दीपू, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम