West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 5 Preview: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पांचवें दिन का खेल, यहां जानें पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का चौथा दिन 25 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथा दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 31 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए हैं.
West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test 2024 Day 5 Preview: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का चौथा दिन 25 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथा दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 31 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए हैं. मेहमान टीम वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी 225 रनों की जरुरत है. बांग्लादेश की ओर से फिलहाल जाकिर अली 36 गेंदों में 15 रन और हसन महमूद 6 गेंदों में 0 रन पर क्रीज पर मौजूद हैं. इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में अब तक सबसे ज्यादा मेहदी हसन मिराज ने 46 गेंदों में 45 रन बनाए. इसके अलावा लिटन दास 18 गेंदों में 22 रन, मोमिनुल हक 36 गेंदों में 11 रन, कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 67 गेंदों में 23 रन, शहादत हुसैन दीपू 4 रन, और महमूदुल हसन जॉय 6 रन बनाए. यह भी पढें: IPL 2025 All 10 Teams Squad: मेगा ऑक्शन में किस टीम ने किस खिलाड़ी को खरीदा, यहां देखें सभी 10 टीमों की स्क्वाड और पर्स
वहीं वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में केमर रोच और जेडन सील्स ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके अलावाशमर जोसेफ को एक विकेट मिला. फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम जीत के बहुत करीब है. मेजबान टीम को पांचवें दिन 3 विकेट की जरुरत है. दूसरी पारी में बांग्लादेश की बल्लेबाजी फिर एक फ्लॉप रही.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम टेस्ट में कुल अब तक 20 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वेस्टइंडीज ने 20 में से 14 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 4 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा दो मैच ड्रा रहे है. इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 20 में से 7 मैच अपने घर पर जीत हैं और इतने ही मैच घर के बाहर जीते हैं. वहीं बांग्लादेश ने दो मैच अपने घर और दो मैच घर के बाहर जीते हैं.
इसके अलावा दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2022 में खेली थी. तब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था और मेजबान टीम ने 2-0 सीरीज ने अपने नाम किया था. इसे इतना पता चलता है की वेस्टइंडीज की ज्यादा मजबूत है.
पिच रिपोर्ट
सर विवियन रिचर्ड्स की पिच पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. जिससे वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकतें हैं. हालांकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों के लिए पिच ज़्यादा अनुकूल होते जाएगी है. ऐसे में जो बल्लेबाज एक बार टिक गया वह बड़ी पारी भी खेल सकता है. इसके अलावा पांचवें दिन सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में उछाल और कम देखने की मिल सकता है. विकेट धीरे-धीरे धीमी होती जाएगी.
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट के पांचवें दिन मुख्या में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): जेकर अली, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, केमर रोच, जेडन सील्स ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): जेकर अली और तस्कीन अहमद के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पांचवें दिन का कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मुकाबला के पांचवें दिन का खेल आज यानी 26 नवंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के पांचवें दिन का खेल कहां देखें?
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से पहले मैच के पांचवें दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, एलिक अथानाज़, कीसी कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा (डब्ल्यू), जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, केमर रोच, जेडन सील्स
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, शहादत हुसैन दीपू, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम