कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर Andre Russell ने Mika Singh के इस गाने से बांधा समां, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का एक पुराना वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वह इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों के साथ होटल रूम में देसी बॉयज फिल्‍म का 'सुबह होने न दे' गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं.

आंद्रे रसेल साथी खिलाड़ियों के साथ (Photo Credits: Instagram/kkriders)

नई दिल्ली, 22 जून: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का एक पुराना वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों के साथ होटल रूम में देसी बॉयज (Desi Boyz) फिल्‍म का 'सुबह होने न दे' गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इस गाने को देश के मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने गाया है. केकेआर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में जहां आंद्रे रसेल गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी एवं स्टाफ इस गाने पर उनके साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: किवी उपकप्तान Tom Latham को आउट करने के लिए Virat Kohli ने बीच मैदान में किया स्लेजिंग, देखें मजेदार वीडियो

बात करें आंद्रे रसेल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 81 मैच खेलते हुए 68 पारियों में 29.5 की एवरेज से 1680 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम नौ अर्धशतक दर्ज है. कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर का आईपीएल में अबतक व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 88 रन है.

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में अबतक 81 मैच खेलते हुए 73 पारियों में 26.9 की एवरेज से 68 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन खर्च कर पांच विकेट है.

Share Now

\