Ind vs Eng 2nd Test 2021: विराट के वीरों ने दर्ज की सबसे शानदार जीत, वसीम जाफर ने लिए इंग्लैंड के मजे तो लक्ष्मण और हर्षा भोगले भी हुए खुश
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. इंडिया की जीत इस जीत पर वसीम जाफर, लक्ष्मण और हर्षा भोगले खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों का तारीफ की है.
Ind vs Eng 2nd Test 2021: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 298 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड को 272 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन पूरी टीम 120 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड की बैटिंग को मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर धराशायी कर दिया. टीम इंडिया के इस जीत के बाद हर कोई भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दे रहा है. इसी कड़ी में टीम इंडिया की जीत पर वसीम जाफर, लक्ष्मण और हर्षा भोगले खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों का तारीफ की है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने खुशी जाहिर की. उन्होंने अपने अधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर मजे लेते हुए एक फोटो शेयर किया. यह भी पढ़े: ENG vs IND 2nd Test Day 5: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में ये रहे पांच बड़े कारण
वसीम जाफर का ट्वीट:
वहीं टीम इंडिया के जीत पर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा जब दिन के साथ खेल शुरू हुआ तो स्थिति बेहद अलग थी लेकिन भारत ने कैसे इसे अपने पाले में किया ये भारतीय टीम की क्षमता और आत्मविश्वास का सूचक है. ये भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान टेस्ट मैच रूप में याद किया जाना चाहिए.
टीम इंडिया की जीत पर हर्षा भोगले ने जताई खुशी:
वीवीएस लक्ष्मण का ट्वीट:
बता दें कि इस मैच में मोहम्मद सिराज ने जहां इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर धूल चटा दी. इंग्लैंड खिलाड़ियों को धुल चटाने के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जब ड्रेसिंग रूप में लौटे तो इनका ताली बजाकर 'हीरो' जैसा स्वागत हुआ. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ हैं.