वीरेंद्र सहवाग ने खास अंदाज में दी युजवेंद्र चहल को जन्मदिन की बधाई, BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो

भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल का आज जन्मदिन है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड समेत कई लोगों ने अपने अंदाज में खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई दी. इस खास मौके पर बीसीसीआई और वीरेंद्र सहवाग ने इस खास अंदाज में चहल को जन्मदिन की बधाई दी.

वीरेंद्र सहवाग ने खास अंदाज में दी युजवेंद्र चहल को जन्मदिन की बधाई, BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो
युजवेंद्र चहल और वीरेंद्र सहवाग (Photo Credits : Twitter)

भारतीय टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का आज जन्मदिन है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) समेत कई लोगों ने अपने अंदाज में खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई दी. कलाई के जादूगर  युजवेंद्र का जन्म 23 जुलाई 1990 में हरियाणा के जींद में हुआ था, आज वो 29 साल के हो गए हैं. चहल क्रिकेट में गेंद के साथ साथ शतरंज की बिसात पर भी बखूबी से चाल चलना जानते हैं. युजवेंद्र लेग ब्रेक गेंदबाज है.

युजवेंद्र के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 जून 2016 में हुई थी. इन्होने अब तक 49 वनडे और  31 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन सबके के अलावा युजवेंद्र इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से भी खेलते है.

यह भी पढ़ें : India vs West Indies, ICC Cricket World Cup 2019 Live Score Update: युजवेंद्र चहल ने शेल्डन कॉटरेल को भी लौटाया पवेलियन

युजवेंद्र चहल के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने खास इस अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. सहवाग ने अपने ट्विटर पर मजाकिया अंदाज में चहल की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, "जन्मदिन की बधाई, इसी एटीट्यूड के पैसे हैं, बाकि सब एक जैसे हैं!"

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 चहल का पहला वर्ल्ड कप था, उन्होंने आखिरी बार 9 जुलाई को मैच खेला था. बीसीसीआई ने भी चहल को एक खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. बीसीसीआई अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे चहल और बाकि खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहा है.

बीसीसीआई ने कैप्शन देते हुए लिखा कि, "गॉफ बॉल चहल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यहां चहल टीवी पर उनके कुछ मजेदार पल #TeamIndia." साथ में केक और स्माइली एमोजी का भी इस्तेमाल किया. युजवेंद्र अपने चहल टीवी को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

हेनरिक क्लासेन के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: "मैं राष्ट्रीय टीम छोड़ रहा हूं, क्रिकेट नहीं"

Who Is Wiaan Mulder: जानिए कौन हैं वियान मुल्डर? जो जानबूझकर नहीं तोड़ पाए ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड, टीम के लिए लिया ऐसा फैसला कि हैरान रह गए फैंस

MS Dhoni Birthday Special: 44वें जन्मदिन पर महेंद्र सिंह धोनी को सलाम! जानिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, लीजेंड, ट्रॉफी कलेक्टर की टॉप बेहतरीन पारियों की कहानी

'India Jaan Chuka Hai': RJ महवश संग डेटिंग की अफवाहों पर युजवेंद्र चहल ने लगाया मुहर? द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिया चुटीला जवाब

\