Virat Kohli: आगामी एशिया कप में विराट कोहली अपने नाम दर्ज कर सकते हैं ये बड़े कीर्तिमान, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़ें
श्रीलंका में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 23 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 शतक और 47.31 की औसत से 899 रन निकले हैं. श्रीलंका में विराट कोहली को 1,000 वनडे रन पूरे करने के लिए महज 101 रन की जरूरत है. ऐसा करने वाले विराट कोहली 7वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.
मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. अब टीम इंडिया भी जल्द एलान कर कर सकती है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर सौंपी जा सकती है.
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में किंग कोहली के आंकड़े
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहला मैच साल 2010 में खेला था. एशिया कप में अब तक विराट कोहली ने कुल 11 मैच खेले हैं और 10 पारियों में 61.30 की औसत के साथ 613 रन बनाए हैं. IND vs WI Likely Playing XI for 4th T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया में दिखेंगे बदलाव, लॉडरहिल में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है दोनों टीमें, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
इस दौरान विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. एशिया कप में विराट कोहली के बल्ले से अब तक 3 शतक और 1 अर्धशतक भी निकल चुका हैं. एशिया कप के वनडे फॉरमेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
13,000 वनडे रन बनाने के बेहद करीब
बता दें कि 'रन मशीन' कोहली ने वनडे क्रिकेट में 275 मैच खेले हैं और 57.32 की औसत से 12,898 रन बनाए हैं. अगर एशिया कप में विराट कोहली 102 रन और बना लेते हैं तो उनके 13,000 रन पूरे हो जाएंगे. ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले विराट कोहली दुनिया के 5वें और भारत के केवल दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर ने 18,426 रन बनाए हैं. विराट कोहली भारत के लिए रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.
सबसे तेज 13,000 वनडे रन
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 18,426 बनाए हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा 13,975 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 13,589 रन जड़ें हैं. वहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के बल्ले से 13,364 रन निकले हैं. इसके बाद विराट कोहली 13,000 वनडे रन पूरे करने वाले 5वें बल्लेबाज बन सकते हैं. विराट कोहली ने अब तक 265 पारियों में 57.32 की शानदार औसत के साथ 12,898 रन बनाए हैं. विराट कोहली को सबसे तेज 13,000 रन बनाने के लिए अगली 55 पारियों में महज 102 रनों की दरकार है. अगर 'रन मशीन' कोहली ऐसा करते हैं तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा ने 321 पारियों में किया था.
150 छक्के पूरे कर सकते हैं किंग कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अगर वनडे क्रिकेट में 12 छक्के और लगा लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे. विराट कोहली इस मामले में रोहित शर्मा (275), एमएस धोनी (222), सचिन तेंदुलकर (195), सौरव गांगुली (189) और युवराज सिंह (153) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. साल 2023 में विराट कोहली ने 10 वनडे मैचों में 11 छक्के लगाए हैं. उनमें से 8 छक्के तो एक ही पारी में श्रीलंका के खिलाफ आए थे.
वनडे में 150 कैच पूरे सकते हैं विराट कोहली
विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग से भी लोगों का दिल जीतते आए हैं. वनडे में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 150 कैच पूरे करने से सिर्फ 8 कैच दूर हैं. विराट कोहली इस मामले में महेला जयवर्धने (212), रिकी पोंटिंग (159) और मोहम्मद अज़हरुद्दीन (156) के बाद एक क्षेत्ररक्षक के रूप में 150 वनडे कैच पूरा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट कोहली 150 वनडे कैच लपकने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर ने 140 कैच लपके हैं.
श्रीलंका में 1,000 वनडे रन
श्रीलंका में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 23 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 शतक और 47.31 की औसत से 899 रन निकले हैं. श्रीलंका में विराट कोहली को 1,000 वनडे रन पूरे करने के लिए महज 101 रन की जरूरत है. ऐसा करने वाले विराट कोहली 7वें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. विराट कोहली के पहले यह अनोखा कारनामा सचीन तेंदुलकर (1,531), सौरव गांगुली (1,344), वीरेंद्र सहवाग (1,295), एमएस धोनी (1,240), राहुल द्रविड़ (1,156) और युवराज सिंह (1,073) कर चुके हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ 1,500 इंटरनेशनल रन पूरे कर सकते हैं विराट कोहली
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 1,500 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से केवल 63 रन दूर हैं. अगर बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली शतक जड़ देते हैं तो वह बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले कुमार संगाकारा की बराबरी कर लेंगे. कुमार संगाकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 शतक लगाए हैं.