Virat Kohli Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली, यहां देखें पूरी लिस्ट

IND vs AUS, 4th Test: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाली लिस्ट में चौथे पायदान पर गए हैं. विराट कोहली के नाम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब 16 शतकीय पारियां दर्ज हैं.

Virat Kohli (Photo: Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेजा जा रहा हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरकार अपने टेस्ट शतक के सूखे को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) मैच में अपना 28वां शतक लगाया. इससे पहले कोहली ने आखिरी बार टेस्ट फॉरमेट में शतक साल 2019 के नवंबर महीने में आखिरी बार लगाया था.

इस शतकीय पारी के साथ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. IND vs AUS 4th Test: 'रन मशीन' कोहली ने अपने नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर काबिज हैं, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 शतकीय पारियां खेली थीं. वहीं इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन का नाम शुमार है जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 19 शतकीय पारियां इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे.

वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिर से पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 17 बार शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे. अब इस लिस्ट में विराट कोहली चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं जो अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 शतकीय पारियां खेलने में सफलता हासिल की हैं, इसके अलावा विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 शतकीय पारियां अब तक खेल चुके हैं.

एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक लगा चुके हैं किंग कोहली

बता दें कि मौजूदा समय में अगर वर्ल्ड क्रिकेट में देखा जाए तो उसमें एक्टिव प्लेयर्स में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर इस समय सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. किंग कोहली के नाम जहां अब 75 शतक दर्ज हैं तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं जिनके नाम पर 45 शतक दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 45 शतक लगा चुके हैं जबकि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर इस समय 43 इंटरनेशनल शतक हैं.

Share Now

\