Virat Kohli Againts Pakistan: पाकिस्तान के सामने आते ही और भी ज्यादा 'घातक' हो जाते हैं विराट कोहली, यहां देखें 'रन मशीन' के आंकड़ें
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2024 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. अब किंग कोहली टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए बल्ले से तबाही मचाते हुए नजर आएंगे.
Virat Kohli Record: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. अब दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इंडिया और पाकिस्तान मैच पर है.
टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें शनिवार यानी 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में टकराएंगी. IND vs PAK T20 World Cup: टीम इंडिया और पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबले की एक टिकट की इतनी हैं कीमत, जानें कब, कहां और कैसे करे बुकिंग
इस मेगा इवेंट के जरिए टीम इंडिया लंबे समय से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. साल 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में हार झेलनी पड़ी थी. अब टीम इंडिया का सामना 9 जून को पाकिस्तान से होना है, जिस मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में जानते हैं टी20 विश्व कप में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा रहा है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही बल्ला जमकर गरजता है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच अर्धशतक जड़े हैं. साल 2012 से 2022 तक टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की हैं.
विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ आंकड़ें
क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, जब भी विराट कोहली पाकिस्तान के सामने उतरते हैं, तो वह और भी घातक हो जाते हैं. विराट कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 बार पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 10 मैचों में 123.85 की स्ट्राइक रेट और 81.33 की औसत से 488 रन बनाए हैं. पिछली बार जब मेलबर्न में टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई थी. अब एक बार फिर रविवार को सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी.
विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 28 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 130.66 की स्ट्राइक रेट और 76.13 के औसत से 1142 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से सबसे बड़ी पारी 89 रनों की निकली. विराट कोहली ने 14 बार फिफ्टी बनाया है. साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर की सबसे बड़ी पारी खेली और 89 रन बनाए.
कमाल के फॉर्म में हैं विराट कोहली
बता दें कि हाल ही में खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली धमाकेदार फॉर्म में नजर आए. विराट कोहली ने 15 मुकाबलों में 154.69 की स्ट्राइक रेट और 61.75 के औसत से 741 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक भी निकला. हालांकि, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. मगर, अब पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.