Virat Kohli 500 International Match: वेस्टइंडीज दौरे पर दूसरे टेस्ट में विराट कोहली बना देंगे नया कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के साथ इस खास लिस्ट में दर्ज करवा लेंगे अपना नाम

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए हुए हैं. किंग कोहली 1 शतक और लगाते ही शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन (29) की बराबरी कर लेंगे. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (28), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (28) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (28) को पीछे छोड़ देंगे.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. 3 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे के लिए पहुंच चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद है. इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है.

इस दौरे पर विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी, जो कैरेबियाई धरती पर अपना कमाल दिखाना चाहेंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज में अपनी यादगार पारी के बारे में विराट कोहली ने किया जिक्र, क्रिस गेल को लेकर दिया चौंका देने वाला बयान

500 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले चौथे भारतीय बनने के लिए तैयार हैं किंग कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 498 मैच खेले हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर इंटरनेशनल दोनों टेस्ट खेलते ही 500 अंतरराष्ट्रीय पूरे कर लेंगे. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (664), पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (538) और राहुल द्रविड़ (509) के बाद 500 इंटरनेशनल खेलने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय और विश्व के 11वें खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं. इस दौरान विराट कोहली मैचों के मामले में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज इंजमाम उल हक (499) को पीछे छोड़ देंगे.

टेस्ट शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर सकते हैं कोहली

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 28 शतक लगाए हुए हैं. किंग कोहली 1 शतक और लगाते ही शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन (29) की बराबरी कर लेंगे. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (28), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (28) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (28) को पीछे छोड़ देंगे.

अगर विराट कोहली 1 शतक लगा लेते हैं, तो टेस्ट में सक्रिय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के बाद तीसरा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

\