Venkatesh Iyer: काउंटी में चमके वेंकटेश अय्यर, लंकाशायर को दिलाई जीत

49वां ओवर वेंकटेश करने के लिए आए. पहली दो गेंदों पर एक चौका लेग बाय और दूसरा बाय के तौर पर आया और यहां से लंकाशायर की मुश्किलें बढ़ने लगी थी. तीसरी गेंद वेंकटेश ने वाइड फेंक दी. इसके बाद अगली तीन गेंद पर एक-एक रन और एक वाइड का आया. अब लग रहा था कि वूस्टरशायर यहां से मैच को निकाल कर ले जाएगी.

क्रिकेट IANS|
Venkatesh Iyer: काउंटी में चमके वेंकटेश अय्यर, लंकाशायर को दिलाई जीत
वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: इंग्‍लैंड में चल रहे वनडे कप में बुधवार को वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया. वेंकटेश ने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए रोमांचक मुक़ाबले में वूस्टरशायर के ख़‍िलाफ़ 49वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई. Netherlands Beats United States, ICC CWC League 2 2024 Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 19 रन से हराया, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

लंकाशायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 237 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. पहले बल्‍ले से प्रदर्शन करते हुए वेंकटेश ने 42 गेंद में 25 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके शामिल थे, लेकिन वेंकटेश का बेहतरीन प्रदर्शन गेंदबाज़ी से निकलकर आया. वेंकटेश सातवें गेंदबाज़ी विकल्‍प के तौर पर गेंदबाज़ी करने के लिए आए. कप्‍तान जेक लिबी 104 गेंद में 83 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर ले जाते दिख रहे थे. हालांकि यह विकेट वेंकटेश को नहीं मिला. वूस्टरशायर को आख़‍िरी दो ओवरों में 15 रनों की ज़रूरत थी और उनके पास दो ही विकेट बचे थे.

49वां ओवर वेंकटेश करने के लिए आए. पहली दो गेंदों पर एक चौका लेग बाय और दूसरा बाय के तौर पर आया और यहां से लंकाशायर की मुश्किलें बढ़ने लगी थी. तीसरी गेंद वेंकटेश ने वाइड फेंक दी. इसके बाद अगली तीन गेंद पर एक-एक रन और एक वाइड का आया. अब लग रहा था कि वूस्टरशायर यहां से मैच को निकाल कर ले जाएगी.

इसी बीच टॉम हिनली डीप मिडविकेट पर पुल करके बाउंड्री निकालने के प्रयास में कैच आउट हो गए. अब केवल एक विकेट बचा था. अगली गेंद पर हैरी डेरली स्‍लॉग करने का प्रयास करते हुए चूक गए और पगबाधा हो गए. इसी के साथ लंकाशायर यह रोमांचक मैच तीन रनों से जीतने में सफल रहा. वेंकटेश ने छह ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए.

Search

Venkatesh Iyer: काउंटी में चमके वेंकटेश अय्यर, लंकाशायर को दिलाई जीत

49वां ओवर वेंकटेश करने के लिए आए. पहली दो गेंदों पर एक चौका लेग बाय और दूसरा बाय के तौर पर आया और यहां से लंकाशायर की मुश्किलें बढ़ने लगी थी. तीसरी गेंद वेंकटेश ने वाइड फेंक दी. इसके बाद अगली तीन गेंद पर एक-एक रन और एक वाइड का आया. अब लग रहा था कि वूस्टरशायर यहां से मैच को निकाल कर ले जाएगी.

क्रिकेट IANS|
Venkatesh Iyer: काउंटी में चमके वेंकटेश अय्यर, लंकाशायर को दिलाई जीत
वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: इंग्‍लैंड में चल रहे वनडे कप में बुधवार को वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया. वेंकटेश ने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए रोमांचक मुक़ाबले में वूस्टरशायर के ख़‍िलाफ़ 49वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई. Netherlands Beats United States, ICC CWC League 2 2024 Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 19 रन से हराया, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

लंकाशायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 237 रनों का स्‍कोर खड़ा किया. पहले बल्‍ले से प्रदर्शन करते हुए वेंकटेश ने 42 गेंद में 25 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके शामिल थे, लेकिन वेंकटेश का बेहतरीन प्रदर्शन गेंदबाज़ी से निकलकर आया. वेंकटेश सातवें गेंदबाज़ी विकल्‍प के तौर पर गेंदबाज़ी करने के लिए आए. कप्‍तान जेक लिबी 104 गेंद में 83 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर ले जाते दिख रहे थे. हालांकि यह विकेट वेंकटेश को नहीं मिला. वूस्टरशायर को आख़‍िरी दो ओवरों में 15 रनों की ज़रूरत थी और उनके पास दो ही विकेट बचे थे.

49वां ओवर वेंकटेश करने के लिए आए. पहली दो गेंदों पर एक चौका लेग बाय और दूसरा बाय के तौर पर आया और यहां से लंकाशायर की मुश्किलें बढ़ने लगी थी. तीसरी गेंद वेंकटेश ने वाइड फेंक दी. इसके बाद अगली तीन गेंद पर एक-एक रन और एक वाइड का आया. अब लग रहा था कि वूस्टरशायर यहां से मैच को निकाल कर ले जाएगी.

इसी बीच टॉम हिनली डीप मिडविकेट पर पुल करके बाउंड्री निकालने के प्रयास में कैच आउट हो गए. अब केवल एक विकेट बचा था. अगली गेंद पर हैरी डेरली स्‍लॉग करने का प्रयास करते हुए चूक गए और पगबाधा हो गए. इसी के साथ लंकाशायर यह रोमांचक मैच तीन रनों से जीतने में सफल रहा. वेंकटेश ने छह ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel