United Arab Emirates Women vs Zimbabwe Women, 8th Match 1st Inning Scorecard: जिम्बाब्वे ने संयुक्त अरब अमीरात के सामने रखा 129 रनों का टारगेट, बिज़ा और केलिस नधलोवु ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
ट्राई-सीरीज में संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम ने अब टीम पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें चार में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, जिम्बाब्वे महिला टीम ने अब तक चार मुकाबला खेले हैं. जिसमें एक मैच में जीत दर्ज की है और तीन में हार मिली है. इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात की कप्तान ईशा रोहित ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
United Arab Emirates Women National Cricket Team vs Zimbabwe Women National Cricket Team 1st Inning Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे महिला राष्ट्रीय क्रिकेट के बीच महिला त्रि-श्रृंखला ( Womens Tri-Series) का आठवां मुकाबला आज यानी 13 सितंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Wanderers Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. इस महिला त्रि-श्रृंखला में संयुक्त अरब अमीरात की टीम आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर हैं. जबकि जिम्बाब्वे की टीम दो अंक हासिल कर तीसरे नंबर पर हैं. जिम्बाब्वे की टीम के लिए ये करो या मरो का मुकाबला हैं. UAE vs Zimbabwe Women's Tri-Series 2024 Live Streaming: आठवें टी20 में संयुक्त अरब अमीरात से टकराएंगी जिंबाब्वे की महिला टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला
ट्राई-सीरीज में संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम ने अब टीम पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें चार में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, जिम्बाब्वे महिला टीम ने अब तक चार मुकाबला खेले हैं. जिसमें एक मैच में जीत दर्ज की है और तीन में हार मिली है. इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात की कप्तान ईशा रोहित ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की महिला टीम की शुरूआत शानदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाई. जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 128 रन बनाई. जिम्बाब्वे की तरफ से बिज़ ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली. बिज़ा के अलावा केलिस नधलोवु ने 32 रन बनाए.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
दूसरी तरफ, संयुक्त अरब अमीरात की ओर से समैरा धरणीधरका ने सबसे ज्यादा दो विकेट ली. समैरा धरणीधरका के अलावा इंदुजा नंदकुमार, वैष्णव महेश और ईशा रोहित ओझा को एक-एक विकेट मिला. संयुक्त अरब अमीरात की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 129 रन बनाने हैं. जिम्बाब्वे के लिए ये मुकाबला काफी अहम हैं.