India A vs India B Duleep Trophy 2024 Day 2 Scorecard: टी ब्रेक तक भारत ए ने 1 विकेट खोकर बनाएं 57 रन, भारत बी से 264 रन पीछें
चाय ब्रेक तक भारत ए ने 1 विकेट खोकर 57 रन बनाएं है. जिसमें नवदीप सैनी ने शुभमन गिल (25) को आउट कर टीम को पहला सफलता दिलाया है. जो अभी भी भारत बी से 264 रन पीछें है.
India A Cricket Team vs India B Cricket Team Duleep Trophy 2024 Day 2 Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले के दूसरे दिन का खेल बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम(M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा है. जिसमें चाय ब्रेक तक भारत ए ने 1 विकेट खोकर 57 रन बनाएं है. जिसमें नवदीप सैनी ने शुभमन गिल (25) को आउट कर टीम को पहला सफलता दिलाया है. जो अभी भी भारत बी से 264 रन पीछें है. मैच के पहले दिन इंडिया ए और इंडिया बी के बीच संघर्षपूर्ण रहा. इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल(Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो कि उनकी टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. दूसरे दिन इंडिया बी की टीम ने 116 ओवर में 7321 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है. जिसमे मुशीर खान ने 181 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है. वही, नवदीप सैनी ने(56) रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है. यह भी पढ़ें: भारत बी की पहली पारी 321 रन पर सिमटी, भारत ए के खिलाफ मुशीर खान ने खेली 181 रन की पारी
इंडिया बी की शुरुआत कमजोर रही थी, जिसमें यशस्वी जायसवाल 30 रन, अभिमन्यु ईश्वरन 13 रन, ऋषभ पंत 7 रन, सरफराज खान 9 रन और नितीश रेड्डी 0 रन बनाकर आउट हो गए थे. इन विकेटों की बौछार ने इंडिया बी की स्थिति को काफी संघर्षपूर्ण बना दिया था.मुशीर खान का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय था, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को संकट से बाहर निकाला.
लंच ब्रेक तक, इंडिया बी के बल्लेबाजों ने 109 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए थे, लंच ब्रेक के बाद भारत ए ने आपसी करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत बी टीम को जल्दी आउट कर दिया है. इंडिया ए की ओर से गेंदबाजी में आकाश दीप 4, कुलदीप यादव 1, आवेश खान और खलील अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए. इन गेंदबाजों ने अपनी मेहनत और सामर्थ्य से कई महत्वपूर्ण विकेट झटके है.