यूएई में पिछले सीजन इन 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने जमकर मचाया था धमाल, इस बार भी उनकी टीमों को उनसे रहेगी आस

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में हो रही है. इससे पहले इस सीजन के 29 मुकाबले भारत में खेले गए, लेकिन बीच टूर्नामेंट में कुछ टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद इसे अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया था.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

अबू धाबी, 16 सितंबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में हो रही है. इससे पहले इस सीजन के 29 मुकाबले भारत (India) में खेले गए, लेकिन बीच टूर्नामेंट में कुछ टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जानें के बाद इसे अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया था.

बता दें आईपीएल का 13वां सीजन भारत में फैले कोरोना महामारी की वजह से संयुक्त अरब अमीरात में ही खेला गया था. 13वें सीजन में कुछ उम्दा ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने यूएई में अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से जमकर वाहवाही लुटी थी. उनकी टीमों को उम्मीद रहेगी कि वह इस सीजन में भी टीम की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. ऐसे में बात करें वो कौन से तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी थे जिन्होंने आईपीएल 2020 में जमकर धमाल मचाया था तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- Pak vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं किवी खिलाड़ी, देखें तस्वीर

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis):

ऑस्ट्रेलियाई 32 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल 2020 में जमकर अपना कहर बरपाया था. उन्होंने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए 17 मैच खेलते हुए 148.52 के स्ट्राइक रेट से कुल 352 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टीम के लिए कुल 13 अहम विकेट भी चटकाए. स्टोइनिस के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत दिल्ली की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था.

सैम करन (Sam Curran):

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 23 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन ने आईपीएल 2020 में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी. दरअसल उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए इस सीजन कुल 14 मैच खेलते हुए 131.91 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी के दौरान टीम के लिए 13 अहम सफलता भी प्राप्त की. करण ने इस सीजन कई छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियां खेलीं जिसके बदौलत सीएसके को जीत हासिल हुई.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 के दूसरे चरण के लिए Shikhar Dhawan तैयार, तस्वीर शेयर करते हुए खुद को बताया 'वॉरियर'

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia):

इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के अलावा भारतीय 28 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने भी आईपीएल 2020 में अपना जमकर कहर बरपाया था. उन्होंने इस सीजन कुल 14 मैच खेलते हुए 255 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी के दौरान 10 सफलता प्राप्त की. तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक मुकाबले में कॉटरेल के ओवर में पांच छक्के जड़कर सबको हैरान कर दिया. तेवतिया के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय बेड़े में भी शामिल किया गया था.

बात करें राहुल तेवतिया के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 41 मैच खेलते हुए 28 पारियों में 26.6 की एवरेज से 452 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 39 पारियों में 33.6 की एवरेज से 26 सफलता प्राप्त की है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च कर तीन विकेट है.

Share Now

संबंधित खबरें

\