IPL में दिग्गजों को पछाड़ने वाले ये युवा खिलाड़ी वेस्टइंडीज की तोड़ सकते हैं कमर, मिल सकता है हार्दिक की टीम में मौका

चर्चा है कि हार्दिक पंड्या कि नेतृत्व वाली T20 टीम में ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यसस्वी जायसवाल और जितेश शर्मा का चयन हो सकता है जो हार्दिक पंड्या के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलने जा सकते है. चयन समितियों के बीच इनकी चर्चा तेज हो गई है.

टीम इंडिया (Photo Credits: ICC/Twitter)

India T20I series vs West Indies: भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में लगातार दूसरी हार पर कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं हो सकती है, लेकिन टीम के दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे से पहले सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव के स्थान पर सवाल उठ सकते हैं, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार इन दोनों की जगह लेने की दौड़ में हैं क्योंकि चयन समिति कठिन कार्यों के लिए खिलाड़ियों के अगले बैच को तैयार करना शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें: डोमेस्टिक क्रिकेट में  रिंकू सिंह से लेकर शिवम मावी को मिली नई जिम्मेदारी, आईपीएल के बाद दलीप ट्रॉफी में दिखायेंगे अपना कमाल

भारत का वेस्ट इंडीज का एक महीने का दौरा होगा जहां वे 12 जुलाई से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों के साथ शुरू करेंगे, इसके बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे, जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक पूरी तरह से नई टीम आईपीएल के दिग्गजों के साथ मैदान पर उतर सकती है.

जबकि WTC की एक और अंतिम हार से टीम को नुकसान होगा, एक मजबूत भावना है कि शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली चयन समिति और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अगले WTC चक्र में जाने के लिए कुछ विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, जो कि कैरिबियन में श्रृंखला के साथ शुरू होगा. अब तक दो कमजोर कड़ी पुजारा और उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जो लंबे समय से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.

वही, चर्चा है कि हार्दिक पंड्या कि नेतृत्व वाली T20 टीम में ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, यसस्वी जायसवाल और जितेश शर्मा का चयन हो सकता है जो हार्दिक पंड्या के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलने जा सकते है. चयन समितियों के बीच इनकी चर्चा तेज हो गई है.

ट्वीट देखें:

Share Now

\