इन दिग्गज क्रिकेटरों का T20 क्रिकेट में है बोलबाला, बनाए हैं 10 हजार से अधिक रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली को वर्तमान समय का सबसे बेहतर बल्लेबाज माना जाता है. हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस खिलाफ दस हजार रन बनाने वाले पहले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
मुंबई: टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में ज्यादातर बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. बल्लेबाज ये स्ट्रैटजी बनाकर चलता हैं कि वो तेजी से बल्लेबाजी करे और अधिक से अधिक रन बटोरे. कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो तेजी से खेलते हुए शतक ठोक देते हैं. टी20 क्रिकेट में अगर किसी बल्लेबाज को शतक लगाना है तो उसे काफी तेज क्रिकेट खेलना होगा. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. How to Download Hotstar & Watch CSK vs SRH IPL 2021 Match Live: सीएसके और हैदराबाद मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को वर्तमान समय का सबसे बेहतर बल्लेबाज माने जाते है. हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस खिलाफ दस हजार रन बनाने वाले पहले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मैच में 51 रन की पारी के साथ ही विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ये मुकाम हासिल करने के मामले में कोहली दुनिया में सिर्फ पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाए हैं.
इन बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में बनाए है 10 हजार रन
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अभी तक 447 मैचों में 439 पारियां खेली हैं. इस दौरान गेल ने 14,275 रन बनाए हैं. गेल के खाते में विश्व में सबसे ज्यादा 22 शतक व 87 अर्धशतक हैं. टी20 क्रिकेट में गेल ने सबसे ज्यादा 1105 छक्के भी जड़े हैं.
डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी इस लिस्ट में शामिल है. वार्नर ने अभी तक कुल 306 मैच खेले हैं और 305 पारियों में 38 बार नाबाद रहते हुए 10,019 रन बनाए हैं. इस दौरान वार्नर के बल्ले से 8 शतक और 82 अर्धशतक निकल चुके हैं.
विराट कोहली
मौजूदा समय में अपनी बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता के कारण सभी गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंडिया के लिए 90 टी20 मैच खेले हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 28 अर्धशतकों के साथ 3159 रन बना चुके हैं. किंग कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने अभी तक 314 टी20 मैच खेले हैं. जिनकी 299 पारियों में उन्होंने 10,038 रन बनाए हैं. आईपीएल में भी कोहली ने सबसे ज्यादा 6185 रन बनाए हैं.