MS Dhoni Announces Retirement from International Cricket: धोनी के क्रिकेट से जुड़े ये रोचक आंकड़े जो शायद ही आपको पता होंगे

भारतीय क्रिकेट टीम को लगभग सभी बड़ी ट्रॉफी जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार यानि आज सबको चौकाते हुए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 23 दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में की थी. धोनी इस वनडे मुकाबले में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बिना खाता खोले रन हो गए थे.

पूर्व कप्तान धोनी (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को लगभग सभी बड़ी ट्रॉफी जिताने वाले टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने शनिवार यानि आज सबको चौकाते हुए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. धोनी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 23 दिसंबर 2004 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ चटगांव (Chattogram) में की थी. धोनी इस वनडे मुकाबले में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बिना खाता खोले रन हो गए थे, वहीं अपने आखिरी वनडे मुकाबले में भी वह 10 जुलाई 2019 को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के सेमी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) के डायरेक्ट थ्रो का शिकार हुए थे. धोनी ने आपने आखिरी मैच में 72 गेदों का सामना करते हुए एक छक्का और एक चौका की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

बता दें कि धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. वो दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था.

यह भी पढ़ें- Suresh Raina Retires: धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

बात करें धोनी के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 इनिंग्स में 4876 रन बनाए हैं. धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में धोनी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 224 रन है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 350 वनडे मैच खेलते हुए 297 इनिंग्स में 10773 रन बनाए हैं. वनडे में धोनी ने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 98 T20 मैच खेलते हुए 85 इनिंग्स में 1617 रन बनाये.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Fatima Jatoi and Arohi Mim: भारत में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान-बांग्लादेश के ‘लीक वीडियो’? साइबर एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा खुलासा

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\