Team India के ये धुरंधर खिलाड़ी भविष्य में बन सकते है सलामी बल्लेबाज, अपने बल्लेबाजी से मचा सकते हैं कोहराम

2023 वर्ल्ड कप अगले साल है, जिसके लिए टीम इंडिया को अभी से ही तैयारी करने की जरूरत होगी. 2023 वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया पूरा दम लगा देगी. टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन का लेवल बढ़ता ही जा रहा है, जिससे आने वाले 3 से 4 साल में रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

भारतीय टीम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेला जा रहा हैं. पहले वनडे में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे कल खेला जाएगा. चोटिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है. IND vs SA 3rd Test: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात

2023 वर्ल्ड कप अगले साल है, जिसके लिए टीम इंडिया को अभी से ही तैयारी करने की जरूरत होगी. 2023 वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है, जिसके लिए टीम इंडिया पूरा दम लगा देगी. टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन का लेवल बढ़ता ही जा रहा है, जिससे आने वाले 3 से 4 साल में रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रोहित शर्मा फिलहाल 34 साल के हैं और वह 3-4 साल से ज्यादा नहीं खेल पाएंगे. टीम इंडिया में कुछ ऐसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं, जो रोहित शर्मा से भी ज्यादा खतरनाक हैं और बहुत जल्द टीम इंडिया के अगले सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं.

ये बल्लेबाज बन सकते टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज

पृथ्वी शॉ

विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला इन दिनों खूब आग उगल रहा है. आने वाले समय में पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया का सलामी बल्लेबाज का मजबूत दावेदार माना जा रहा है, जो रोहित शर्मा की जगह को भर सकते हैं. पृथ्वी शॉ को अक्सर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में मौका मिलता रहा है. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार अंडर-19 का खिताब भी जीत चुका है. भारत के युवा सितारों ने जब 2019 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो शॉ उस टीम के कप्तान थे.

ईशान किशन

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. आईपीएल 2021 में मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत थी, जिसमें ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 84 रन बनाए थे. ईशान किशन आने वाले दिनों में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं और अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. ईशान किशन से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\