ये 3 भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में कर सकते हैं वापसी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम भारत दौरे पर दो टी-20 मैच और पांच एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आने वाली है.

भारतीय टीम (Photo Credit- getty)

नई दिल्ली:  ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम भारत दौरे पर दो टी-20 मैच और पांच एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आने वाली है. इस लिहाज से टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के पास विश्व कप की तैयारियों को और मजबूती देने के लिए तमाम खिलाड़ियों को मौका देना का यह सबसे स्वर्णिम मौका होगा. मसलन, आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली पांच एक दिवसीय मैचों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं.

1-श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की वापसी को लकेर खूब कयास लगाए जा रहे हैं. आपको बता दें कि अय्यर ने अब तक के अपने करियर में 6 वनडे मैच खेले हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि पिछले तकरीबन 1 साल से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं.

बहरहाल, उनकी वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, क्योंकि हालिया मुकाबलों में अय्यर का बल्ला रनों की खूब बौछा करता हुआ दिखाई दे रहा है. लगातार अय्यर सभी मैचों में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस लिहाज से माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को मध्यमक्रम में ही कहीं पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारा जा सकता है.

2-मनीष पांडे (Manish Pandey)

अय्यर के बाद टीम में वापसी को लेकर मनीष पांडे की चर्चा हो रही है. दरअसल, पिछले कुछ समय से मनीष पांडे भी काफी अक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस लिहाज से मनीष की टीम में वापसी को लेकर काफी उम्मीदें भी हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनीष अब तक के अपने पूरे करियर में एकदिवसीय मैच में जगह बना पाने में नाकाम ही रहे हैं.

गौरतलब है कि हाल में ही न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध भी मनीष पांडे ने उम्दा प्रदर्शन किया था और इंडिया ए के अलावा रणजी ट्रॉफी में भी मनीष पांडे का बल्ला खासा आग उगलता हुए नजर आया था. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भी मनीष पांडे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.

यह भी पढ़ें: India vs Australia 2nd Test: कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का शानदार अर्धशतक, भारत दूसरे दिन 172 पर 3

3-अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान और शानदार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के नाम की वापसी को लेकर भी काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बात से गुरेज नहीं किया जा सकता कि रहाणे ने अपने बलबूते पर कई बार भारतीय टीम को हार के संकट से उबारा है. अब तक अपने पूरे करियर में 90 एकदिवसीय मुकाबलें खेलने के बाद से अजिंक्य रहाणे लंबे समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं.

यहां पर आपको ये भी बता दें कि अजिंक्य रहाणे साल 2015 के वनडे विश्व कप में नंबर- 4 पर बल्लेबाजी करते हुए ही नजर आये थे. बहरहाल, इन तीनों खिलाड़ियों की वनडे मैच में वापसी को लेकर खूब कयास लगाए जा रहे हैं. अब देखना होगा कि इन खिलाड़ियों को आगामी एकदिवसीय मैच में जगह मिलती है या नहीं!

Share Now

\